ओवल टेस्ट (Oval Test): इंग्लैंड और भारत के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी और सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। वहीं अगर भारतीय टीम ओवल टेस्ट (Oval Test) को हार जाती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ेगा।
31 जुलाई से खेले जा रहे ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उसमें एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट के द्वारा किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।
Oval Test की प्लेइंग 11 में भी नहीं मिला इस खिलाड़ी को मौका

ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उसमें अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अर्शदीप सिंह को मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था लेकिन ये एक भी मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं।
NO CAPS HANDED OVER.
– No Test debut for Arshdeep Singh. pic.twitter.com/SRhKiuFjda
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2025
सभी को उम्मीदें यही थी कि, बुमराह की अनुपस्थिति में ओवल टेस्ट (Oval Test) में ये प्लेइंग 11 में शामिल होंगे मगर मैनेजमेंट ने इन्हें बाहर कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि, मैनेजमेंट ने इन्हें इस दौरे पर वाटर बॉय बनाकर रख दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें हर एक मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाना चाहिए।
नहीं मिल पाया अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका
अर्शदीप सिंह को बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन इस सीरीज में इन्हें एक भी मैच में डेब्यू का मौका नहीं दिया गया। अर्शदीप सिंह ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है। हालांकि इन्होंने ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए पदार्पण कर लिया है और दोनों ही प्रारूपों में इनका प्रदर्शन आला दर्जे का रहा है।
वहीं इनके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो इनका प्रदर्शन इस प्रारूप में भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 21 मैचों की 37 पारियों में 30.37 की औसत से 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किया है।
Oval Test के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।