Team India: टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो गया है. टीम इंडिया के लिए ये इंग्लैंड दौरा काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया बड़े लम्बे समय के बाद इंग्लैंड में सीरीज ड्रा कराने में सफल रही है. भारतीय टीम ने 2-2 से सीरीज को ड्रा कराया है. ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने इतिहास के सबसे कम रनों (6 रन) से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है.
इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि कुछ खिलाड़ियों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया है और उन्हें उसकी के अनुसार रेटिंग दी गयी है.
Team India ने इंग्लैंड में किया आलोचकों का मुंह बंद
भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंदर 18 खिलाड़ियों को जगह दी थी. लेकिन दौरा ख़त्म होते होते कई खिलाड़ी चोटिल हुए थे जिसके चलते ये संख्या बढ़कर 20 हो गयी थी. इस दौरे में लगभग सभी खिलाड़ियों को कम से कम एक मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो एक मैच खेलने के लिए तरस गए थे. अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन ऐसे खिलाड़ी है जिनको इस सीरीज में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था.
शुभमन को मिलने चाहिए 10 पॉइंट्स
टीम इंडिया इस सीरीज में नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में जब इंग्लैंड आयी थी तो टीम पर बहुत से सवाल खड़े किये जा रहे थे कि वो यहाँ एक भी मैच में टक्कर दे पायेगी या नहीं। मैच जीतना तो बहुत दूर की कौड़ी मानी जा रही थी. शुभमन गिल को कप्तान बनाये जाने पर भी बहुत से प्रश्न चिन्ह खड़े किये गये थे. कि बीसीसीआई ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है जिसका विदेशी सरजमीं खासकर (SENA Country) में औसत बहुत कम है.
उन्होंने वहां पर आखिरी बार 40 से ज्यादा का स्कोर 4 साल पहले बनाया था. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने सभी सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. गिल ने इस सीरीज में बहुत से रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसके चलते टीम इंडिया ये सीरीज ड्रा कराने में सफल हुई थी.
शुभमन गिल ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए वो इस सीरीज में 10 रेटिंग के हक़दार है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 754 रन बनाये और कप्तानी में भी काफी प्रभावित किया था.
सिराज के प्रदर्शन को मिलने चाहिए 10 में से 10 नंबर
इस सीरीज में मोहम्मद सिराज के ऊपर भी काफी सवाल थे. सिराज का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं गया था जिसके बाद उनकी जगह को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन सीरीज ख़तम होते होते उन्होंने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. सिराज ने ओवल टेस्ट मैच जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी.
टीम इंडिया इस सीरीज में 2 मैच जीती है जिसमें उन्होंने बिना बुमराह के गेंदबाजी अटैक को लीड किया है. सिराज ने इस सीरीज के सभी मैच खेले और उनसे जब भी गेंदबाजी करने को कहा गया तो उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि विकेट लेकर भी दिया। जिसके चलते वो इस सीरीज के हाईएस्ट विकेट टेकर है.
सिराज ने भी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. सीरीज के शुरू में वो लय में नहीं दिख रहे थे लेकिन जैसे जैसे सीरीज आगे बढ़ी वैसे वैसे वो फॉर्म में आते गए और टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. सिराज के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी 10 पॉइंट्स मिलने चाहिए.
नायर को मिलने चाहिए 2 पॉइंट्स
वहीँ 8 सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे करुण नायर के लिए ये सीरीज भुलाने लायक रही है. नायर को इस सीरीज में वो हर चीज मिली है जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी लेकिन वो हर हो गए, जिसके चलते अब उनका इस सीरीज के बाद टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है.
करुण नायर को इस सीरीज में 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर सकें. नायर इस सीरीज में सिर्फ एक 50 लगा पाए थे. जिसके चलते उनको इस सीरीज में मात्र 2 पॉइंट्स मिलने चाहिए.
इंग्लैंड दौरे में किये गए प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स
Players | Points |
Shubman Gill | 10 |
Rishabh Pant | 8.5 |
KL Rahul | 9 |
Ravindra Jadeja | 8.5 |
Jasprit Bumrah | 8 |
Yashasvi Jaiswal | 7.5 |
Sai Sudarshan | 4.5 |
Karun Nair | 2 |
Dhruv Jurel | 4.5 |
Washington Sundar
|
9 |
Mohammad Siraj
|
10 |
Akashdeep | 8.5 |
Anshul Kamboj | 2 |
Praisdh Krishna | 6 |
Shardul Thakur | 4.5 |
Nitish Reddy | 5 |