टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इस सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शुभमन गिल के द्वारा प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जो लगातार 2 मुकाबलों में फ्लॉप हो चुका है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के द्वारा इस खिलाड़ी को हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
Team India में लंबे समय के बाद मिला इस खिलाड़ी को मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय के बाद करुण नायर को मौका दिया गया है। जब इनका चयन किया गया था तो यह कहा जा रहा था कि, भारतीय टीम में ये अपनी जगह बनाने में सफल हो सकते हैं इसके साथ ही ये सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी साबित होंगे।
लेकिन सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में खेलते हुए इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और इनके लचर प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें आने वाले 2 मुकाबलों की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा और इसके साथ ही टेस्ट स्क्वाड से भी छुट्टी होगी।
इस प्रकार का रहा करुण नायर का प्रदर्शन
अगर बात करें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुने गए करुण नायर के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन औसत से भी निचले दर्जे का रहा है। इस सीरीज में खेलते हुए इन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में कुल 90 रन बनाए हैं और इनका औसत महज 19.00 का है। ये जिस हिसाब से खेल रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए नहीं चुना जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अगली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया जाएगा।
ओवरऑल इस प्रकार का है टेस्ट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर के ओवरऑल टेस्ट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 8 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 45.10 की औसत से 451 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने सिर्फ एक ही मर्तबा शतकीय पारी खेली है। हालांकि स्लिप में फील्डिंग करते हुए इन्होंने हाल ही में अच्छे कैच पकड़े हैं।