Posted inIndia vs England

हार्दिक पांड्या-भुवनेश्वर कुमार की वापस टेस्ट में एंट्री, इंग्लैंड दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

Hardik Pandya and Bhuvneshwar Kumar return to Test cricket, will replace these 2 players on the England tour

India Tour Of England 2025: इंडियन क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी और इसके लिए इंडियन टेस्ट टीम में सालों बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मौका दिया जा सकता है।

हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के एंट्री से दो अन्य खिलाड़ियों का टीम से एग्जिट हो जाएगा। तो आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें हार्दिक और भुवी की वजह से टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

हार्दिक और भुवी की हो सकती है टीम में एंट्री

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार साल 2018 में इंडियन टेस्ट टीम की ओर से खेलते नजर आए थे। उस दौरान हार्दिक ने इंजरी की वजह से टीम से बाहर होने का फैसला किया था। वहीं भुवी को अन्य खिलाड़ियों के वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन अब दोनों काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं और इंडियन टीम को इनकी जरूरत भी है, जिस वजह से दोनों को टीम में मौका दिया जा सकता है।

गजब का रहा है दोनों का रिकॉर्ड

बता दें कि हार्दिक पांड्या के नाम टेस्ट में 11 मैचों में 17 विकेट लेने के साथ ही 532 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं भुवनेश्वर कुमार के नाम 21 मैचों में 63 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हार्दिक ने अब तक 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और भुवी ने 12 विकेट (10 मैच) लिए हैं। यानी दोनों का ओवरऑल और हालिया रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इस वजह से वापसी का मौका मिल सकता है।

ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Team India

हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के टीम में शामिल होने के साथ ही बीसीसीआई नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देगी। ज्ञात हो कि नितीश रेड्डी ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 9 पारियों में 298 रन बनाए थे और 5 विकेट लिया था। लेकिन उनका रिसेंट फॉर्म काफी खराब है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 173 रन बनाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिए हैं।

इसके अलावा हर्षित राणा ने अब तक 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। इस वजह से उन्हें भी ड्राप किया जा सकता है। बताते चलें कि इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली की अनुपस्थिति में अब इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI, सुदर्शन-अर्शदीप का डेब्यू

बहुत जल्द हो सकता है टेस्ट टीम का ऐलान

ज्ञात हो कि टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से खेली जाएगी। इसका पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। वहीं इसका अंतिम मैच 31 जून से ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) इंडियन टीम का ऐलान इसी महीने 23 मई को कर सकती है और इसी दौरान नए कप्तान का भी ऐलान किया जा सकता है।

ये खिलाड़ी कर सकता है टीम इंडिया को लीड

मालूम हो कि रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अब बीसीसीआई शुभमन गिल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाना चाह रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई 23 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिस दौरान वह शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित करने के साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी। बताया जा रहा है कि शुभमन टेस्ट टीम के कप्तान जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान बनने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, केएल, अय्यर… रोहित-विराट के बगैर ऐसी होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!