Posted inIndia vs England

हार्दिक पांड्या की अचानक चमकी किस्मत, लास्ट 2 टेस्ट के लिए होंगे इंग्लैंड रवाना, इस चोटिल खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Hardik Pandya's luck suddenly shines, will leave for England for the last 2 Tests, will replace this injured player

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी बार भारतीय टीम के लिए कोई टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब वह एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बन सकते हैं। कुछ रिपोर्टर्स की मानें तो वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ही टेस्ट में कमबैक कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाने के बारे में सोच रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सच में एक बार फिर इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं Hardik Pandya

Hardik Pandya

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को नी इंजरी हो गई है, जिस वजह से वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रुल्ड आउट हो गए हैं। इसी के चलते हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टीम में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई हार्दिक को इंग्लैंड दौरे के अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।

काफी अहम है भारत के लिए यह सीरीज

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज काफी ज्यादा अहम है। अगर इंडियन टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज हार जाती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे पहुंच जाएगी।

इसके बाद अगर वह आने वाली कोई भी एक सीरीज और हार जाएगी तो उसका एक बार फिर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाना नामुमकिन हो जाएगा, जिस तरह से भारत को बीते साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारने के बाद फाइनल में जगह नहीं मिली थी। इसी चीज से बचने के लिए मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल कर सकती है और वह टीम में आकर वो बैलेंस दे सकते हैं, जिससे भारत सीरीज में कमबैक कर लेगी।

यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?

काफी कमाल है हार्दिक का टेस्ट करियर

ज्ञात हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गोल में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 50 रन बनाने के साथ ही साथ एक विकेट भी लिया था। इसके बाद से 2018 तक वह कुल 11 टेस्ट मैचों में खेलते नजर आए। इसके 18 पारियों में उन्होंने 532 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.2 और स्ट्राइक रेट 73.88 का रहा।

उन्होंने इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक जड़े। उन्होंने 19 पारियों में 17 बल्लेबाजों का भी शिकार किया। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 5 विकेट है। मालूम हो कि हार्दिक इंजरी की वजह से टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए थे और तब से उन्होंने फिर कभी भी टेस्ट को तवज्जो नहीं दिया। ऐसे में अब देखना होगा कि वह टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन आई सामने, एक दशक बाद हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!