Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हार्दिक-पुजारा-रहाणे हुए बाहर, नहीं मिली 16 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां उन्हें इंग्लिश टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके लिए सबकी निगाहें सेलेक्शन टीम पर टिकी हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीरीज में भारत को अपना नया टेस्ट कप्तान मिलेगा।

साथ ही रोहित-विराट के संन्यास के बाद फैंस को उम्मीद थी कि अब टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह मिलेगी। लेकिन एक बार फिर से यह असंभव दिख रहा है। इंग्लैंड सीरीजके लिए हार्दिक-पुजारा-रहाणे को टीम में जगह नहीं मिली। सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ रही है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हार्दिक-पुजारा-रहाणे हुए बाहर

Hardik-Pujara-Rahane

20 जून से शुरु हो रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज के लिए फैंस को टीम का बेसब्री से इंतजार है। अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन टीम के ऐलान से पहले क्रिकेट के दिग्गज पहले ही अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे है। वह पहले ही संभावित टीम बना रहे हैं।

इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह नहीं दी है। उन्होने पुजारा और अजिंक्य की जगह टीम में श्रेयस अय्यर, करुण नायर और अभिमन्यु इश्वरन को जगह दी है।

बुमराह को बनाया कप्तान

पूर्व दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी इस 16 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाया ह। दरअसल इस सीरीज से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे फॉर्मेट से संन्यसा का ऐलान कर दिया जिसके बाद बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश में है तो जाफर ने बुमराह को कप्तानी कमान सौंपी है।

वहीं उन्होंने उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी है। इसके अलावा जाफर ने टीम में शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को जगह दी है।

यह भी पढ़ें: 7 अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी बना इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान

जल्द हो सकता है टीम का ऐलान

आपको बता दें भारत बनाम इंग्लैंड को 20 जून से 4 अगस्त तक मैच खेलने हैं। जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि अब से कुछ दिनो में टीम का ऐलान हो सकता है। बीसीसीआई अभी नए कप्तान की तलाश में जुटी है। जैसे ही बोर्ड को नया टेस्ट कप्तान मिल जाएगा बीसीसीआई टीम का ऐलान कर देगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए वसीम जाफर की 16 सदस्यीय Team India

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर/करुण नायर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु इश्वरन, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह/ प्रसिद्ध कृष्णा/ आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ से बाहर होने पर छलका कप्तान पंत का दर्द

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!