England Test series: टीम इंडिया के लिए आगे आने वाला समय काफी जरुरी है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. ये टेस्ट सीरीज जून से शुरू होगी और अगस्त के पहले सप्ताह में ख़त्म होगी. इस सीरीज में टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जबकि कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में किन भारतीय खिलाड़ियों को दल में जगह मिल सकती है.
रोहित शर्मा संभाल सकते हैं England Test series में कमान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी कर सकते है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट में ऑप्ट आउट करने का फैसला किया था. रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैच में ये निर्णय लिया था. रोहित की फॉर्म और कप्तानी पर काफी सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन अब सबका जवाब मिल गया है.
रोहित शर्मा उस सीरीज में काफी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उसके बाद टीम इंडिया उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीत गयी थी और अब वो आईपीएल में फॉर्म में भी नजर आ रहे है जिसके चलते अब वो इस सीरीज में फिर से कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
गिल बन सकते हैं उपकप्तान
शुभमन गिल को अब वाइट बॉल के बाद टेस्ट में भी टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. गिल ने उपकप्तान बनने के बाद काफी अच्छा खेला है जिसके चलते अब उन्हें टेस्ट में भी ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में बुमराह टेस्ट उपकप्तान थे लेकिन उनका हर मैच में खेलना संभव नहीं है जिसके चलते गिल को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
करुण नायर की हो सकती हैं वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में करुण नायर को टीम में जगह मिल सकती है. नायर ने इस सीजन घरेलू टेस्ट क्रिकेट में बहुत रन बनाये है. नायर ने इस बार रणजी ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में ढेरों रन बनाये है जिसके चलते उन्हें दोबारा टीम इंडिया में खेलने के लिए मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ मध्यक्रम में टीम को तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज की आवश्कयता है जिसके चलते उन्हें दोबारा वापसी का मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: फैंस को रुला गए ये 9 खिलाड़ी, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान