India vs England Test Series: हर्षित राणा (Harshit Rana) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लास्ट कुछ समय से इंडियन टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं। दोनों को एक से बढ़कर एक टीमों के खिलाफ अपना दम दिखाने का मौका मिला है।
लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में शायद ये दोनों आपको दिखाई नहीं दे सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) मिस कर सकते हैं और दोनों की जगह किसे मौका मिल सकता है।
हर्षित और सरफराज हो सकते हैं ड्राप
मालूम हो कि हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से अब तक सरफराज ने 6 मैचों की 11 पारियों में 371 रन बनाए हैं। लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि दोनों इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।
हर्षित राणा अपने फॉर्म की वजह से वहीं सरफराज लास्ट कुछ टाइम से क्रिकेट से दूर रहने की वजह से ड्राप किये जा सकते हैं। आईपीएल 2025 में हर्षित ने 12 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। लेकिन इस दौरान वह लगातार महंगे रहे हैं। सरफराज नवंबर 2024 में लास्ट टाइम खेलते नजर आए थे। इसके बाद इंजर्ड होने की वजह से वह खेल से दूर हैं।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में हर्षित राणा की जगह बीसीसीआई मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका दे सकती है, क्योंकि अब वो पूरी तरह से फिट को चुके हैं। वहीं सरफ़राज़ के जगह करुण नायर (Karun Nair) का चयन किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि शमी इंजरी के वजह से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे थे। इसी के चलते वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। मगर अब वह फिट हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा भी दिखा चुके हैं। इसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है। करुण नायर साल 2017 के बाद से इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हैं। मगर उन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा किया था, जिस वजह से बोर्ड उन्हें मौका दे सकती है। करुण ने रणजी और विजय हजारे दोनों में कमाल की बल्लेबाजी की थी।
इसी महीने हो सकता है आधिकारिक ऐलान
बताते चलें कि इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने कर सकती है। बीसीसीआई टीम का ऐलान मई के अंतिम सप्ताह में कर सकती है। हालांकि इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी।
20 जून से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। यह मैच हेडिंग्ले में होगा। इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत की पहली सीरीज होने जा रही है।
ऐसे में इंडियन टीम जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेगी। हालांकि इस सीरीज में कप्तान कौन होगा इसका पता नहीं चल सका है। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप होंगे हार्दिक पांड्या, ये तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका दे रहे कोच गंभीर