बीते कुछ समय से हर्षित राणा (Harshit Rana) लगातार भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे।
मगर अब खबर आ रही है कि उनका इंग्लैंड रवाना होना मुश्किल है और बीसीसीआई उनकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को मौका देने जा रही है, जिसके नाम 800 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो हर्षित राणा (Harshit Rana) को रिप्लेस कर सकता है।
इस वजह से Harshit Rana हो सकते हैं इंग्लैंड सीरीज से बाहर
हर्षित राणा (Harshit Rana) के जगह किस गेंदबाज को बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम में मौका दे सकती है और उन्हें किस वजह से ड्राप किया जा सकता है इसके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि इंग्लैंड में होगी।
यह टेस्ट सीरीज इंडियन टीम के नए सफर के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है और इसी वजह से बोर्ड केवल उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में जगह देगी, जो पहले खुद को साबित कर चुके हैं या उनके अलग काबिलियत है।
इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में हर्षित राणा (Harshit Rana) के जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि शमी बीते कुछ समय से इंजरी की वजह से इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे, जिस वजह से बीसीसीआई ने हर्षित को टीम में शामिल किया था। लेकिन वह दो मैचों में सिर्फ चार विकेट ही ले सके। इस वजह से वापस से अब शमी को मौका दिया जा सकता है।
चटका चुके हैं 800 से ज्यादा विकेट
मालूम हो कि मोहम्मद शमी के नाम अपने प्रोफेशनल क्रिकेट में 800 से ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 339, लिस्ट ए क्रिकेट में 268 और टी20 में 210 बार अपनी टीम को खुश होने का मौका दिया है। मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 229 विकेट लिए हैं। शमी ने 64 मैचों की 122 पारियों में यह कारनामा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में कुल 44 विकेट लिए हैं। ऐसे में उनका तजुर्बा भारत के काफी काम आ सकता है।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में नहीं थम रहे किसी के आंसू, गेंद की वजह से 6 क्रिकेटरों की हुई मौत
20 जून से होगा सीरीज का आगाज
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं अंतिम टेस्ट मैच ओवल में होगा। यह मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम का आधिकारिक ऐलान कर सकती है।
बहुत जल्द किया जा सकता है टीम का आधिकारिक ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 या 24 मई को कर सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है और इसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL के बीच SRH को बड़ा झटका, जानलेवा महामारी का शिकार हुआ ये स्टार क्रिकेटर, अब नहीं खेलेगा मैच