Team India: कहते हैं कि ऊंठ के पाँव पालने में दिख जाते है” इस कहावत का अर्थ हैं कि प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान छोटी उम्र से ही जाती है लेकिन अक्सर क्रिकेट में या फिर जिंदगी में ये कहावत कभी कभी फिट नहीं बैठती है. क्योंकि परिश्रम टैलेंट को मात दे देता है.
क्रिकेट में अंडर 19 लेवल खिलाड़ियों के टैलेंट को परखने का पैमाना नहीं है, लेकिन बहुत बार ये पैमाना सही नहीं होता है क्योंकि बहुत से खिलाड़ी जिन्होंने अंडर 19 नहीं खेला है वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा कर जाते है और अपना नाम क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज करा देते है.
इसमें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी सबसे बड़ा उदहारण है जिन्होंने भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया पर उसके बाद भी उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जो सदैव के लिए अमिट हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सेलेक्शन हो गया है और इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अंडर 19 में नहीं खेला है लेकिन वो सीनियर टीम में जगह बनाने में सफल हो गए है.
इंग्लैंड दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को Team India में मिली में जगह
अभिमन्यु ईश्वरन- बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में इतने रन बनाये है कि उन्हें पहले इंडिया ए के लिए और अब सीनियर टीम के लिए मौका दिया गया है.
Also Read: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पर लगा 3 साल का बैन, इस छोटी सी गलती BCCI ने दी बड़ी सजा
हालाँकि अभिमन्यु ने अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन इस दौरे में उनके डेब्यू करने की उम्मीद है. क्योंकि रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है और ओपनिंग की जगह पर अभी किसी खिलाड़ी है जिसके चलते उनके नंबर आ सकता है.
शार्दुल ठाकुर- टीम इंडिया के ऑलराउंडर और भारत को बॉर्डर गावस्कर सहित विदेश में अहम मैच जिताने में अपनी ख़ास भूमिका निभाने वाले शार्दुल ठाकुर ने भी अंडर 19 में जगह बनाने में सफल नहीं हुए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब उनकी मेहनत रंग ला रही है.
शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2024 के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था उसके बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया था लेकिन रणजी में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वापसी कराई गयी है.
मोहम्मद सिराज- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहमद सिराज ने 19 में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. उनके करियर की शुरुआत टेनिस गेंद से हुई थी और वो आज भारत के बेस्ट गेंदबाज में से है. सिराज का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर किसी को कोई सवाल नहीं है लेकिन वाइट बॉल में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से ड्रॉप किया गया था.
Also Read: BCCI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, इंग्लैंड को एशेज जितवाने वाले दिग्गज की हुई टीम इंडिया में एंट्री
जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में कमबैक किया है और अब वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम में हिस्सा है. उनकी गेंदबाजी के ऊपर भी टीम इंडिया के नतीजे टिके हुए है क्योंकि बुमराह का साथ देने के लिए कोई गेंदबाज होना चाहिए जो अनुभवी हो और वो उस क्राइटेरिया में फिट बैठते है.
प्रसिद्ध कृष्णा- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अंडर 19 में हिंसा नहीं लिया है. लेकिन अब उन्होंने जिस तरीके से अपने खेल पर काम किया है और जिस तरह से वापसी की है वो काबिले तारीफ है.
प्रसिद्ध ने पिछले आईपीएल चोट के चलते नहीं खेला था लेकिन इस आईपीएल में वो पर्पल कैप होल्डर है, ये उनकी मेहनत को दर्शाता है. प्रसिद्ध को बॉर्डर गावस्कर के आखिरी मैच में मौका दिया गया था जहाँ उनका प्रदर्शन शानदार था और अब वो इंग्लैंड टेस्ट में भी जगह बनाने में सफल हो गए है.
आकाशदीप- टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भी भारत के लिए अंडर 19 खेलने में सफलता नहीं हासिलि की थी लेकिन सीनियर टीम के लिए वो इंग्लैंड दौरे में जगह बनाने में सफल हो गए है.
आकाशदीप को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी मौका दिया गया था जहाँ उन्होंने गेंद और बल्ले से सभी को काफी प्रभावित किया था. आकाशदीप ने अपने बल्ले से ब्रिस्बेन में हुए टेस्ट मैच को ड्रा करने में भी मदद की थी. इस सीरीज में शमी की गैरमौजूदगी में उन्हें अपनी भूमिका निभानी होगी.