Posted inIndia vs England

800+ दिनों चल रहा था टीम से बाहर, लेकिन बोर्ड ने रातोंरात सौंप दी टेस्ट क्रिकेट की कमान

Test Cricket
Test Cricket

पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में युवा खिलाड़ियों के रुझान को देखा गया है। इसी वजह से अब दोबारा क्रिकेट के इस प्रारूप की लोकप्रियता देखने को मिल रही है। टेस्ट क्रिकेट के बारे में कहा जा रहा है कि, युवा खिलाड़ियों के आने से रोमांचका बढ़ चुकी है और ये खिलाड़ी अपने हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में भाग ले रहे हैं और इस प्रारूप को बचाने का यही तरीका है।

इस समय टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें बेहतरीन खेल दिखा रही हैं। लेकिन अब दूसरी टीमों ने भी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बेहतरीन फैसला लेना शुरू कर दिया है और हाल ही में एक क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।

ये खिलाड़ी किया गया Test Cricket का कप्तान नियुक्त

He was out of the team for 800+ days, but the board handed him the command of Test cricket overnight
He was out of the team for 800+ days, but the board handed him the command of Test cricket overnight

हाल ही में खबर आई है कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है। मैनेजमेंट के द्वारा अब टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज को सौंपी गई है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया था और 800+ दिनों से बाहर होने के बाद इन्हें सीधे ही कप्तानी सौंप दी गई है। वेस्टइंडीज के समर्थकों का मानना है कि, इनकी कप्तानी में टीम नए आयामों को छूते हुए दिखाई देगी।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड दौरे के लिए नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, सिर्फ 32 मैच खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की ज़िम्मेदारी

क्रेग ब्रेथवेट ने छोड़ दी Test Cricket की कप्तानी

पिछले कुछ सालों से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी क्रेग ब्रेथवेट को सौंपी गई थी। लेकिन पाकिस्तान के दौरे में 1-1 से शृंखला को बराबर करने के बाद इन्होंने टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद अब हाल ही में इन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में रोस्टन चेज की कप्तानी में कैरिबियाई टीम अपने अभियान का पहला मुकाबला 25 जून से अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे समय के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है और WTC 2025-27 में यह सीरीज दोनों ही देशों की पहली सीरीज होगी।

इस प्रकार का है क्रिकेट करियर

अगर बात करें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रोस्टन चेज के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 49 टेस्ट मैचों की 90 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और 11 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 72 पारियों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – इन 4 खिलाड़ियों का हो सकता अंतिम इंग्लैंड दौरा, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!