England Test Series : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ करेगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करना चाहेगी.
वहीं इसके लिए कल मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो पहली बार टीम के लिए खेलेंगे, तो वहीं इन सब के बीच इस टीम से जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आई आपको बताते हैं क्या खेल क्या है पूरी खबर.
बुमराह नहीं होंगे टीम में
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जिस खिलाड़ियों को चुन गया है उसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. लेकिन बुमराह को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आई है. खबरों की माने तो बुमराह टेस्ट के सभी मुकाबलों में नहीं रहेंगे. मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने भी इस बात को साफ कर दिया कि पूरे 5 टेस्ट मैचों के लिए बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे.
उनकी प्लेसमेंट पर स्क्वॉड में मौजूद किसी दूसरे को मौका दिया जा सकता है. दरअसल बुमराह अक्सर इंजरी का शिकार रहते हैं. अभी भी वो इंजरी से निकल कर आए हैं ऐसे में उनका टीम में पूरे मैच में बने रहना काफी मुश्किल माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अब वनडे से भी रोहित शर्मा की कप्तानी छीन रहे गौतम गंभीर, अपने लाडले को सौप रहे जिम्मेदारी
अर्शदीप को लेकर क्या बोले आगरकर
वहीं इस टीम में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा है. अर्शदीप टीम इंडिया में टेस्ट में पहली बार डेब्यू करेंगे. अर्शदीप के सिलेक्शन पर आगरकर ने कहा कि “वो एक गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं और उन्हें काउंटी का भी अनुभव है. वह जब भी संभव हो घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता है, रेड-बॉल क्रिकेट में काम कर सकता है और पिछले कुछ वर्षों में हालिया फॉर्म में है. बुमराह के सभी पांच टेस्ट खेलने की संभावना नहीं है, हमें थोड़ी विविधता की जरूरत है.”
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: कोठी नहीं, मामूली से घर में रहते हैं वैभव सूर्यवंशी, करोड़ों लेने के बावजूद जी रहे हैं गरीबों वाली ज़िंदगी