Posted inIndia vs England

इधर रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, उधर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हो गया ऐलान

Rohit Sharma retired and the 15-member team for the England Test series was announced

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके संन्यास का ऐलान करने की वजह से हर कोई दुःखी हैं, क्योंकि अब कभी भी रेड बॉल क्रिकेट में हमें टेस्ट में टी20 देखने को नहीं मिल सकेगा। न ही हमें मैदान पर रोहित की मजाकिया बातें सुनने को मिलेंगी।

रोहित (Rohit Sharma) ने 11 साल के लम्बे टेस्ट करियर के बाद संन्यास का ऐलान किया है। उनके संन्यास लेने के साथ ही इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।

इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान

zimbabwe test team

बता दें कि रोहित (Rohit Sharma) के संन्यास का ऐलान करने के साथ ही इंडियन टेस्ट टीम के स्क्वॉड का नहीं जिम्बाब्वे टेस्ट टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। दरअसल, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है और इसी के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें एक से बढ़कर एक हुनरमदं खिलाड़ी मौजूद हैं।

इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस वजह से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में कप्तान क्रेग एर्विन की अगुआई में ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स को मौका दिया है।

इनमें से कई खिलाड़ियों को टेस्ट का न के बराबर अनुभव है। वहीं कुछ ने इसमें अपना लौहा मनवा रखा है। ऐसे में देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहे मैच में ये सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी के 4 विकल्प आए सामने, BCCI इस खिलाड़ी पर भर रहा हामी

22 मई से खेला जाएगा ये मैच

मालूम हो कि इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा। दोनों टीमें ट्रेंट ब्रीज में एक दूसरे से लौह लेंगी। यह मैच 22 मई से खेला जाएगा। इसके लिए सिर्फ ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ही नहीं बल्कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।

जिम्बाब्वे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के साथ किस्मत ने किया मजाक, IPL से करना चाहता था कमबैक, लेकिन अब टीम ही हो गई प्लेऑफ से बाहर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!