Rohit Sharma: भारतीय टीम के विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक ही बिना किसी को बताए या जानकारी दिए टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित (Rohit Sharma) के अचानक लिए गए इस फैसले के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) के सिर पर जल्द से जल्द इंग्लैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम के कप्तान चुनने का दबाव है। इस कप्तानी की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं।
लेकिन इसी बीच अब इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए कप्तान का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने इस 39 वर्षीय खिलाड़ी को अपना कप्तान नया कप्तान बनाया है। उम्र के इस पड़ाव में जहां खिलाड़ी अपने संन्यास के बारे में विचार करते हैं उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए 39 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

दरअसल यहां पर हम भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज की बल्कि इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे (ENG vs ZIM) टेस्ट मैच की बात कर रहे हैं।22 मई से 25 के बीच होने वाले इस मैच के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मैच के लिए टीम की कमान 39 वर्षीय क्रेग एर्विन को सौंपी गई है। उम्र के इस पड़ाव पर जहां पर खिलाड़ी अपने करियर के समापन के बारे में सोचते हैं वह इंग्लैंड सीरीज की कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें क्रेग ने 35.02 की औसत से 1646 रन बनाए हैं।
Zimbabwe announce Test squad for historic England clash
Details 🔽https://t.co/cEmvAO7WsQ pic.twitter.com/vySvjFkJ57
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 3, 2025
यह भी पढ़ें: रोहित की वजह से अब तक बचा था CSK कोटा वाले खिलाड़ी का करियर, अब गंभीर चुटकियों में करेंगे टीम से बाहर
इंग्लैंड ने भी किया टीम का ऐलान
बात दें यह मैच इंग्लैंड की सरजमीं पर ही खेला जाएगा। इस एकमात्र मैच के लिए अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसीबी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेन स्टोक्स ही कप्तान होंगे। इस मैच में बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट टीम का हिस्सा हैं वहीं गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स भी टीम का हिस्सा हैं।
Who are you most excited to see in action this summer? 🤔#ENGvZIM | #EnglandCricket pic.twitter.com/hfkH862LEM
— England Cricket (@englandcricket) May 2, 2025
जिम्बाब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), निक वेल्च, सीन विलियम्स।
इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, ऑली पोप, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और जॉश टंग।
यह भी पढ़ें: “एक दिन तो ये होना ही था..”, Rohit Sharma के संन्यास लेने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंका देने वाला बयान