भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। इन्होंने यह बताया है कि, ओडीआई क्रिकेट में ये भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई के द्वारा बनाए गए दवाब की वजह से इन्होंने संन्यास का ऐलान किया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह खबर आई है कि, ये अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं करने वाले थे और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ये भारतीय टीम की अगुआई करने वाले थे। इसी बीच खबरें आई हैं कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है।
Rohit Sharma के संन्यास लेते ही आई इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। लेकिन इसी बीच यह भी खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनकर उत्सुक हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी गई है। मगर आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान भारतीय बोर्ड ने नहीं बल्कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किया गया है।
इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
जिम्बाब्वे की टीम को 22 मई से 25 मई बीच इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में टेस्ट मैच खेलना है और यह मुकाबला सिर्फ 4 दिनों का होगा। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी क्रेग एरविन को सौंपी गई है। 39 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान बनाने के पीछे क्रिकेट बोर्ड ने क्या सोचा इसकी जानकारी अभी तक किसी के पास भी नहीं है। हालांकि मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक उपकप्तान के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, सिकंदर रजा को उपकप्तानी सौंपी जाएगी।
Zimbabwe announce Test squad for historic England clash
Details 🔽https://t.co/cEmvAO7WsQ pic.twitter.com/vySvjFkJ57
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 3, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मैडेंडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए जायेगी कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया, प्रभसिमरन-प्रियांश जैसे युवाओं का डेब्यू