पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद खुद को एक क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर स्थापित किया है। ये अब कई फ्रेंचाइजी लीगों में विभिन्न टीमों के साथ कोचिंग के अलावा कमेंटेटर के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। बतौर कमेंटेटर ये निष्पक्ष रूप से अपनी बात सभी के सामने रखते हैं और इनके बेबाक अंदाज की वजह से लोग इनकी कमेंट्री पसंद करते हैं।
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस वक्त इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर काम कर रहे हैं और ओवल टेस्ट के दौरान इन्होंने अपने कमेन्ट से भारतीय समर्थकों को मायूस किया है। इस मुकाबले में कमेंट्री करते हुए पोंटिंग ने भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप के बारे में कहा कि, मैं उन्हें पंच मारता।
इस हरकत की वजह से आकाशदीप पर भड़के Ricky Ponting

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले के दौरान आकाशदीप ने एक ऐसी हरकत की जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। दरअसल बात यह है कि, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो इन्होंने रिवर्स लैप शॉट खेलना शुरू किया और इस दौरान इन्होंने आकाशदीप से कहा कि, तुम मुझे आउट नहीं कर पाओगे।
मगर कुछ ही समय के बाद डकेट आकाशदीप की गेंद में कीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद आकाशदीप ने डकेट के कंधे में हाथ रखकर इन्हें पवेलियन की राह दिखाई। आकाशदीप का यह सेंड ऑफ बहुत लोगों को रास नहीं आया और उसमें से एक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी थे और इसी वजह से उन्होंने कहा कि, मैं होता तो आकाश को पंच कर देता।
Ricky Ponting ने कही आकाश को पंच करने की बात
ओवल टेस्ट में जब भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बेन डकेट के कंधे में हाथ रखकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई और इसके ऊपर कई दिग्गजों ने इसे खेल भावना के परे बताया। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि, अगर आकाश दीप ने यह मेरे साथ किया होता तो फिर इन्हें मैं पंच करता। इनके साथ ही कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी आकाशदीप के इस बर्ताव को गलत बताया है।
बल्ले से मैच में चमके आकाशदीप
इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल के मैदान में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद ही रोचक है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है और भारतीय टीम के लिए इस मैच में आकाश दीप ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 94 गेदों में 12 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान इन्होंने 107 रनों की साझेदारी यशस्वी जायसवाल के साथ की है। इनकी बल्लेबाजी की वजह से ही भारतीय टीम की स्थिति मजबूत बनी हुई है।