Anderson-Tendulkar series: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में है. इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी खेली जा रही है. 5 मैचों की सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके है. इंडिया इस सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रही है. सीरीज आखिरी मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. ये मैच 31 जुलाई से खेला जेयागा।
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी काफी टक्कर की रही है और अगर ये सीरीज ड्रा हो जाती है तो इस टीम को विजेता माना जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar series) ड्रा होने की स्थिति में किस टीम को चैंपियन माना जायेगा.
टीम इंडिया करेगी Anderson-Tendulkar series रिटेन
टीम इंडिया अगर ओवल में होने वाले मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो ये सीरीज 2-2 से ड्रा हो जाएगी. जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये होता है खड़ा होता है की सीरीज ड्रा होने की स्थिति में किस टीम को माना जायेगा. दरअसल सीरीज ड्रा होने पर किसी टीम को विजेता नहीं माना जाता है बल्कि जिस टीम ने आखिरी जीती होती है वो टीम ट्रॉफी रिटेन कर लेती है.
Also Read: SPORTZWIKI की टीम ने चुनी एशिया कप 2025 की मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू उपकप्तान, सूर्या कप्तान
भारतीय टीम ने साल 2024 में हुई सीरीज को अपने घर में हुई सीरीज में 4-1 से इंग्लैंड की टीम को धूल चटाई थी. जिसके चलते टीम इंडिया इस सीरीज को रिटेन कर सकती है और ट्रॉफी उन्हें ही दी जाएगी.
आखिरी मैच के पहले ऋषभ पंत हुए बाहर
टीम इंडिया को सीरीज के आखिरी मैच के पहले झटके लग रहे है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लग गयी थी जिसके बाद अब वो सीरीज से बाहर हो गए है. ऋषभ के बाहर होने से टीम इंडिया को काफी बड़ा झटका लगा है. ऋषभ इस सीरीज में फॉर्म में थे और उनका इस मैच में न खेलना टीम इंडिया के लिए झटका साबित हो सकता है.
ऋषभ को पिछले मैच में क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में गेंद पैर में लग गयी थी. जिसके बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है और अब वो 6 हप्तों के लिए बाहर हो गए है.
मैनचेस्टर टेस्ट कराया टीम इंडिया ने ड्रा
टीम इंडिया ने पिछले मैच में काफी प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में साईं सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के चलते 358 रन बनाये है. जिसके बाद इंग्लैंड ने जो रुट और बेन स्टोक्स के शतक के चलते 669 रन बनाये थे और पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त बना ली थी.
टीम इंडिया की इस मैच में हार लगभग तय लग रही थी लेकिन कप्तान गिल और केएल राहुल ने पहले लगभग तीन सेसन बल्लेबाजी की थी जिसके बाद रविंद्र जडेजा और सुन्दर ने लगभग तीन सेसन बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ मैच बचाया बल्कि शतक भी लगाया था.