टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा और यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा तो भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पीछे हो जाएगी।
दूसरे मुकाबले के पहले टीम इंडिया (Team India) के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहिए और इस खिलाड़ी के आने के बाद भारतीय टीम एजबेस्टन के मैदान में बड़ी जीत हासिल कर सकती है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी एजबेस्टन में चल रहे 58 सालों के जीत के सूखे को समाप्त कर सकता है।
Team India की प्लेइंग 11 में मिलना चाहिए इस खिलाड़ी को मौका

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एजबेस्टन के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाए उसमें बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव को भी मौका दिया जाए।
इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये बर्मिंघम के मैदान में भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी से अकेले ही मैच जिता सकते हैं। इन्होंने पहले भी टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कहा जा रहा है कि, ये अपनी घूमती हुई गेंदों से बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी की जगह मिलना चाहिए मौका
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी कुलदीप यादव के बारे में कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें एजबेस्टन के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले में जगह दी जानी चाहिए। कहा जा रहा है कि, ये अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच जिता सकते हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 6 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
एक्सपर्ट्स की यह राय है कि, कुलदीप यादव को मैनेजमेंट के द्वारा शार्दूल ठाकुर की जगह मौका देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शार्दूल को बॉलिंग ऑलराउंडर की हैसियत से शामिल किया जा रहा है लेकिन ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।
एजबेस्टन में 58 सालों से जीत को मोहताज है Team India
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान में पहला मुकाबला 1967 में खेला था और तब से लेकर अब तक में कुल 8 मुकाबले दोनों ही टीमों के बीच खेला गया है। इसमें से 7 मर्तबा इंग्लैंड की टीम को जीत दर्ज हुई है और इसके साथ ही एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है। 58 सालों से एजबेस्टन के मैदान में भारतीय टीम को खेलते हुए एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिल पाई है।
इसे भी पढ़ें – सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान, 16 सदस्यीय दल में एक भी 30+ खिलाड़ी नहीं