India vs England Test Series: जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, तब से हर जगह ख़बरें आ रही हैं कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि ऐसा कुछ भी होने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
लेकिन इतना जरूर तय है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद एक अन्य भारतीय खिलाड़ी जरूर संन्यास ले सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जो संन्यास ले सकता है।
20 जून से शुरू होगी England Test Series
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है उसके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के तुरंत बाद खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के साथ 20 जून से साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला पहला टेस्ट मैच 20 जून हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर होगा।
ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng Test Series) के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के खत्म होने के साथ ही जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है वह कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी जब से इंजरी से वापसी कर के आए हैं उनमें पहले वाली बात देखने को नहीं मिल रही है। वह आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे हैं, उनके गेंदबाजी की धार खत्म हो चुकी है। इस वजह से वह आगे ज्यादा समय तक नहीं खेल सकेंगे और ऐसे में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 63 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का कप्तान, कुछ ऐसा हैं 15 सदस्यीय स्क्वाड
साल 2023 के बाद से टीम से हैं बाहर
मालूम हो कि मोहम्मद शमी आखिरी बार साल 2023 में इंडियन टीम के लिए कोई भी टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे। वह लास्ट टाइम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेलते नजर आए थे। उसके बाद से ही टेस्ट टीम से बाहर हैं। बीसीसीआई (BCCI) लास्ट कुछ समय से युवाओं पर अधिक फोकस कर रही है और इसी वजह से मैनेजमेन्ट ने जबरजस्ती रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को संन्यास दिलवा दिया है। ऐसे में अगला नंबर शमी का हो सकता है।
कुछ ऐसा है मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर
34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। तब से अब तक उन्होंने 64 मैचों की 122 पारियों में 229 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 56 रन देकर 6 विकेट रहा है। इस दौरान उन्होंने 27.71 की औसत और 50.2 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिया है। उनके नाम टेस्ट में 12 बार 4 विकेट और 6 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए ये है टीम इंडिया के 18 संभावित चेहरे, इनमें से 15-16 की जगह तो पूरी तरह कंफर्म