Karun Nair: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इग्लैंड के दौरे पर है जहां पर दोनो टीमें पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मेजबान टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। भले ही टीम इंडिया को 2 मैच में हार सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्मे में हैं।
हालांकि करुण नायर (Karun Nair) ने सीरीज काफी निराश किया। उम्मीद है कि इस सीरीज के बाद वह संन्यास का ऐलान भी कर दें। यहां से उनके करियर का अंत एक खराब नोट पर होगा। लेकिन भारतीय टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि अपने करियर का अंत शानदार नोट पर करेंगे। तो आईए जानते हैं कौन हैं वह खिलाड़ी-
करुण नायर कर करियर नहीं होगा खत्म
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नयार (Karun Nair) इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। नायर को लंबे वक्त के बाद टीम में एंट्री का मौका मिला लेकिन नायर उस मौके को गंवा दिख रहे हैं। नायर के बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं आया है। उनका इस सीरीज में उच्चतम स्कोर 40 रन रहा है। इसके अलावा वह बाकि सभी पारी में न्यूनतम स्कोर पर ही आउट हुए हैं।
उन्होंने अब तक 6 पारियों में महज 131 रन ही बनाए हैं। हालांकि, इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उनके संन्यास का उम्मीद कम है क्योंकि वो इस समय टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और अगरकर तो उन्हें दूसरा कोहली बता चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड का खिलाड़ी कप्तान, तो इंग्लैंड का दिग्गज उपकप्तान
जडेजा-राहुल हाई नोट पर खत्म करेंगे करियर
यहां पर हम जिन 2 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मौजूदा समय में टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं। जडेजा और राहुल दोनो के लिए ही यह सीरीज बेहद शानदार जा रही है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज के बाद दोनो खिलाड़ी टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दें। तो यह उनके करियर का सबसे शानदार अंत होगा। इसके साथ ही बीसीसीआई युवाओं का रूख कर रही है और जडेजा और राहुल टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। जहां रविंद्र जडेजा 36 साल के हैं वहीं केएल राहुल भी 33 साल के हो चुके हैं। यहां से दोनो खिलाड़ी अपने करियर का अंत हाई नोट पर करना चाहेंगे।
बल्ले से मचा रहे धमाल
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के लिए बल्ले से सबसे शानदार सीरीज जा रही है। हां भले ही जडेजा को अब तक सीरीज में ज्यादा विकेट नहीं मिले हैं लेकिन उन्होंने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की है। वहीं राहुल की बात की जाए तो राहुल के लिए भी यह सीरीज बेहतरीन जा रही है। उन्होंने इस सीरीज में अब 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।
बता दें अब राहुल ने 6 पारियों में 62.5 की औसत से 375 रन बनाए हैं। वहीं जडेजा ने अब तक 6 पारियों में 327 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए तय हुए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान, कोच गंभीर के खास चेलों को मिली जिम्मेदारी