England Test Series: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास है. उन दोनों की संन्यास की वजह से अब टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में रोहित और कोहली की कमी तो खलने वाली है लेकिन उनसे ज्यादा गंभीर को इस खिलाड़ी की कमी खलने वाली है.
England Test Series को खलेगी हार्दिक पांड्या की कमी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ी है और उनके टीम में आने से बैलेंस काफी अच्छा हो जाता है. वो बल्ले और गेंद दोनों से अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते है.
हार्दिक पांड्या इसके पहले टेस्ट क्रिकेट खेल भी चुके है लेकिन पिछले कुछ समय से वो इस फॉर्मेट से दूरी बनाये हुए है. टीम इंडिया पिछले कुछ समय से उनके रिप्लेसमेंट का ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन वो अभी तक टीम को नहीं मिल सका है.
हार्दिक का इंग्लैंड में हैं शानदार रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की भूमिका निभा सकते है. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का महत्त्व काफी रहता है इसलिए पांड्या की भूमिका काफी अहम हो जाती है. हार्दिक इसके पहले इंग्लैंड का दौरा कर चुके है जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने वहां पर शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था.
नितीश रेड्डी नहीं निभा सकें हार्दिक की भूमिका
इस साल के शुरुआत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने नितीश रेड्डी को मौका दिया था लेकिन वो सिर्फ बल्लेबाजी ही कर रहे थे जबकि उनकी गेंदबाजी में अभी बहुत काम करने की जरुरत है. वो पार्ट टाइम बॉलर की भूमिका निभा सकते है जो कि कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते है लेकिन वो हार्दिक की तरह विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं है जो दिन में 10-15 ओवर गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाते थे. नितीश की बल्लेबाजी तो काफी अच्छी है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक भी लगाया था.