Posted inIndia vs England

जल्द से जल्द भारत की टेस्ट टीम से निकाले नहीं गए ये 2 खिलाड़ी, तो कर देंगे पूरी टीम इंडिया बर्बाद

Team India divided into 2 camps on the soil of England, these 4 players are with Gill, while these 5 players are in support of coach Gambhir
Team India divided into 2 camps on the soil of England, these 4 players are with Gill, while these 5 players are in support of coach Gambhir

Team India : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को लगातार कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-2 से पीछे चल रही है, वहीं अब चौथे टेस्ट मुकाबले में भी टीम इंडिया संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। टीम का प्रदर्शन मैनचेस्टर टेस्ट में बेहद निराशाजनक है। वहीं आपको बता दें कि टीम इंडिया में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूरी टेस्ट टीम को बर्बाद कर रहे हैं।

इन दो खिलाड़ियों के कारण टेस्ट टीम में दो धांसू खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण टेस्ट टीम बर्बादी की ओर बढ़ रही है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर टीम इंडिया में कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो टीम को कर रहे हैं बर्बाद और ले रहे हैं किसी और खिलाड़ी की जगह।

ये हैं वो दो खिलाड़ी

करुण नायर

Team Indiaकरुण (Karun Nair) को लगातार तीन टेस्ट मुकाबलों में मौका दिया गया, लेकिन करुण की ओर से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। करुण इंग्लैंड में कुल 3 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें लीड्स के मैदान में उन्होंने पहले इनिंग में 0 तो वहीं दूसरी इनिंग में महज़ 20 रन बनाए। इसके बाद एजबेस्टन में भी उन्हें मौका मिला, लेकिन वहां भी उन्होंने पहले इनिंग में 31 और दूसरी इनिंग में केवल 26 रन ही बनाए।

तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जहां उन्होंने पहले इनिंग में 40 और दूसरी इनिंग में महज़ 14 रन ही बनाए। करुण नायर को लगातार मौका मिलता गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसके बाद मैनचेस्टर में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। अब देखने वाली बात होगी कि क्या करुण को आने वाले वक्त में टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जिसने खेला हो IPL

शार्दुल ठाकुर

इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का। शार्दुल ठाकुर को भी टीम इंडिया में मौका दिया गया, लेकिन वे इस मौके को भुना नहीं पाए। शार्दुल को सबसे पहले लीड्स के मुकाबले में मौका मिला था। लीड्स के मैदान में बल्लेबाज़ी करते हुए शार्दुल दोनों इनिंग को मिलाकर महज़ 5 रन ही बना पाए थे।

वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने पहली इनिंग में बिना कोई विकेट लिए 38 रन दिए और दूसरी इनिंग में दो विकेट लेकर 51 रन खर्च किए थे. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के चोटिल होने के बाद शार्दुल को फिर से टीम में मौका मिला। मैनचेस्टर में हो रहे मुकाबले में शार्दुल ने बल्लेबाज़ी में 41 रन ज़रूर बनाए हैं, लेकिन गेंदबाज़ी में अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने 11 ओवर में 5 की इकोनॉमी से 55 रन दिए हैं।

ये भी पढ़ें : West Indies vs Australia, 4th T20I Match Preview, Prediction HINDI: ये टीम बनेगी मैच की विनर, पॉवरप्ले में बनता दिखेगा इतना स्कोर

113
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!