Team India : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया ए के स्क्वाड काऐलान कर दिया गया है, इस दौरे पर टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं इस दौरे पर कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया में डेब्यूनहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है की अगर ये खिलाड़ी इस मुकाबले में अच्छा करते हैं तो इन्हें वहीं से ही लीड्स टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है।
इंडिया ए के लिए टीम ने नए कप्तान का नाम भी दिया है। वहीं इस मुकाबले में सबकी नजर दो खिलाड़ियों पर टिकने वाली है। अगर ये दो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो ये टीम इंडिया में जल्द ही डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो दो खिलाड़ी जिनपर है सबकी निगाहें।
ये हैं वो दो खिलाड़ी
अभिमन्यु ईश्वरान
BCCI ने शुक्रवार के दिन इंडिया ए की स्क्वाड का ऐलान किया। इस टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस टीम में अभिमन्यु ईश्वरान को भी मौका मिल है। इस टीम की कमान भी बोर्ड ने उन्हीं के हाथों में सौंपी गई है। अभिमन्यु बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम के साथ थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल था। लेकिन इस बार उन्हें इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अगर अभिमन्यु इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें लीड्स टेस्ट में आसानी से मौका मिल सकता है और इस दौरे पर वो डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
अभिमन्यु ईश्वरान के आंकड़ों को देखें तो अभिमन्यु ईश्वरान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 101 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 173 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7674 रन बनाए हैं. अभिमन्यु के नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक है.
साई सुदर्शन
इस सूची में अगला नाम है सी सुदर्शन का। साई सुदर्शन का नाम फिलहाल स्क्वाड में नहीं है पर वो दूसरे टेस्ट से मुकाबले के जॉइन करेंगे। वहीं इस दौरे पर सबकी निगाह उनपर भी होने वाली है। साई सुदर्शन ने अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन अगर वो इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो सीधा लीड्स टेस्ट में एंट्री ले सकते हैं।
साई सुदर्शन ने अब तक कुल 29 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। 49 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 39.93 की औसत से 1957 रन बनाये हैं। उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक मौजूद है।
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे से भी हार्दिक पांड्या की हुई छुट्टी, 33 साल के ऑलराउंडर को उनकी जगह BCCI ने चुना
इंडिया ए का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (सी), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
ये भी पढ़ें : IND vs ENG: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में गंभीर ने दी जगह