Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय 2 जुलाई से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। यह टेस्ट मैच एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन टीम की प्लेइंग 11 में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो लास्ट कुछ समय से फ्लॉप होते चले आ रहे हैं।
वहीं कुछ को सिर्फ और सिर्फ पक्षपात के वजह से चुना गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं, जिसे सिर्फ कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के वजह से दूसरे टेस्ट में मौका मिला है।
Shubman Gill की वजह से इस खिलाड़ी को मिला है मौका
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे टेस्ट मैच में अलग प्लेइंग 11 के साथ उतरे हैं। उन्होंने दूसरे मैच से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और साईं सुदर्शन को ड्राप कर दिया है। बुमराह के जगह आकाश दीप, शार्दुल के जगह नितीश कुमार रेड्डी और साईं के जगह वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) को मौका मिला है।
आकाश दीप और रेड्डी को उनके प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से मौका मिला है। लेकिन सुन्दर सिर्फ और सिर्फ कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोस्त होने की वजह से 11 में शामिल हुए हैं।
कुलदीप यादव को मिलना चाहिए था मौका
दरअसल, जब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में 2 स्पिनर के साथ उतर रही थी, तो उस लिहाज से मैनेजमेन्ट को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका देना चाहिए था। चूंकि कुलदीप एक चाइनामैन गेंदबाज हैं, जोकि आसानी से अपनी घूमती गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार कर सकते हैं। लेकिन सुन्दर और गिल आईपीएल में एक ही टीम से खेलते नजर आते हैं, जिस वजह से उन्हें मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक से भी नहीं टूटा पाक मोह, इस भारतीय खिलाड़ी को सिर्फ पाकिस्तानी होटल का खाना ही पसंद
फैंस उठा रहे हैं सवाल
कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस फैसले पर इस समय कई फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि आखिर अब कुलदीप को मौके क्यों नहीं मिल रहे हैं। पहले उन्हें आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का बहाना देकर प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाता था। मगर अब तो अश्विन जा चुके हैं, ऐसे में अभी भी उनको शामिल न करना कहां का न्याय है।
Washington Sundar is a utility player and he is equally capable with both, he should be there but india need Kuldeep Yadav more than him.We need genuine wicket taker to win the game.
Maybe sundar can come in team in place of Ravindra Jadeja.pic.twitter.com/SnoVw3OjUp
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) July 2, 2025
कुछ ऐसे हैं कुलदीप और सुन्दर के टेस्ट आंकड़े
बताते चलें कि वाशिंगटन सुन्दर ने अब तक इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने 25 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 59 रन देकर 7 विकेट रहा है। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक के साथ 468 रन भी बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 96* रहा है।
कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 56 बल्लेबाजों का शिकार किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 40 रन देकर 5 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच 199 रन बनाए हैं।