इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति नाजुक बनी हुई है। भारतीय टीम इस मुकाबले को हारने के कगार पर है मगर कप्तान शुभमन गिल अपने हथियार डालने को तैयार नहीं है और वो लड़ाई जारी किए हैं।
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) के बारे में ये खबर आई है कि, इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाने वाले 2 खिलाड़ियों को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इन्हीं 2 खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को ही इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। सभी समर्थक अब इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में जानने को लेकर बेताब हैं।
India-England Test Series में मैन ऑफ द सीरीज हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

शुभमन गिल
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है। इस सीरीज में गिल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इन्होंने बल्लेबाज के तौर पर कई बड़े रिकॉर्ड्स को हासिल किया है। गिल ने इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों की 8 पारियों में 99.57 की बेहतरीन औसत से कुल 697 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
गिल इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये इस सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के दावेदार हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शुभमन गिल आज तक एक भी बार टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ नहीं बन पाए हैं। लेकिन जिस हिसाब से ये खेल रहे हैं उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि, ये अपने टेस्ट करियर का पहला ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीत सकते हैं।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किया गया है। बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में इन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने बल्ले से भी सीरीज में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और इसके साथ ही गेंदबाजी करते हुए इन्होंने कई बल्लेबाजों को आउट किया है।
स्टोक्स के बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 43.42 की बेहतरीन औसत से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने इस सीरीज में एक शतकीय पारी खेली है। इसके साथ ही बतौर गेंदबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 7 पारियों में 24.75 की औसत से कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 4 और एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। ये इस सीरीज में अभी तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टोक्स के बारे में यह कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) में ये ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Bangladesh vs Pakistan, Match Preview in hindi: आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी, कैसे खेलेगी पिच, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला