Manchester Test: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में है जहाँ पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के ख़त्म होते होते भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए है. टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में खेलना मुश्किल लग रहा है जिसके चलते अब टीम इंडिया के सामने मुश्किल आ रही है.
क्योंकि पंत टीम इंडिया के उपकप्तान है लेकिन उनका इस मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है, जिसके चलते अब उनकी जगह इस मैच में इस दिग्गज खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जा सकता है.
Manchester Test में राहुल को बनाया जा सकता है उपकप्तान
दरअसल टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच में कीपिंग के दौरान चोट लग गयी थी. पंत के चोटिल होने के चलते टीम इंडिया के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
पंत के न खेलने पर केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान बनाया जा सकता है. राहुल पूरी तरह से फिट है और इस सीरीज में अच्छी फॉर्म में है जिसके चलते उन्हें इस मैच में ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
पंत के चोटिल होने से राहुल के लिए खुले दरवाजे
राहुल ने ये सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ऋषभ के चोटिल होने की वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. राहुल के पास कप्तानी का भी अच्छा ख़ासा अनुभव है जिससे वो गिल (Shubman Gill) की मैच के दौरान मदद कर सकते है. राहुल इसके पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके है जिसके चलते उन्हें मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच में उपकप्तान बनाया जा सकता है.
राहुल ने इस सीरीज में अभी तक 3 मैच खेले है जिनकी 6 पारियों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाये है. राहुल ने इस सीरीज में काफी अच्छी पारियां खेली है. राहुल ने इस सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए है.
राहुल के अनुभव और फॉर्म को देखते हुए दी जा सकती है जिम्मेदारी
राहुल एक दशक से ज्यादा भारतीय टीम का हिस्सा है और उनके अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ये रोल दिया ऋषभ पंत के चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है. पंत इस सीरीज में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.उन्होंने इस सीरीज में टीम को कई बार संकट से उभारा है.
पंत के बाद रेड्डी भी हुए चोटिल
ऋषभ के उपलब्ध न होने की वजह से टीम इंडिया को राहुल के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है. ऋषभ अगर चोट के चलते इस मैच में नहीं खेलते है तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप काफी कमजोर नजर आएगी. क्योंकि नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए है.