India vs England Test Series: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Crickeको इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी और इस सीरीज में एक से एक खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
लेकिन भारत के दो स्टार खिलाड़ी इसमें सिर्फ वॉटर बाय की भूमिका में ही नजर आएंगे, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें शायद ही प्लेइंग 11 में मौका देंगे। तो आइए बिना किसी देरी उन दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में शायद ही प्लेइंग 11 में जगह बना बनाएंगे।
20 जून से होगी सीरीज की शुरुआत
इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में जिन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकेगा उनके बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। इसका पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मैच 31 जुलाई से ओवल के कैनिंग्टन में खेला जाएगा और इसके लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान अगले हफ्ते कर सकती है।
23 मई को हो सकता है टीम का ऐलान
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 23 मई को किए जाने की बात कही जा रही है। पीटीआई की खबर के अनुसार बीसीसीआई 23 मई को एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है और इसी कांफ्रेंस के दौरान नई टीम का ऐलान किया जाएगा। इस टीम में करुण नायर (Karun Nair) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के भी शामिल होने के 100 फीसदी आसार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना पूरी तरह से नामुमकिन लग रहा है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..22 छक्कों और 17 चौकों की, 220 किलो के वेस्टइंडीज बल्लेबाज का तूफान, टी20 में ठोका दोहरा शतक
इस वजह से नहीं मिल सकेगा प्लेइंग 11 में मौका
दरअसल, करुण नायर साल 2018 के बाद से ही इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं। इतने समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने की वजह से गौतम गंभीर उन्हें तुरंत प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देंगे। इसके अलावा आईपीएल के अपने पहले मैच में अच्छा करने के बाद से ही वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। यह भी कारण है कि उनका 11 में शामिल होना थोड़ा कठिन लग रहा है।
वहीं दूसरी ओर वाशिंगटन सुंदर स्पिनर होने की वजह से 11 का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। इंग्लैंड में पेसर्स को अधिक मदद मिलती है। इस वजह से प्लेइंग 11 में चार से पांच तेज गेंदबाज खेलते नजर आ सकते हैं और सिर्फ एक स्पिनर को मौका मिल सकता है। वह स्पिनर रवींद्र जडेजा हो सकते हैं। इस वजह से सुंदर भी बाहर ही रह सकते हैं।
कुछ ऐसा है करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट करियर
33 साल के करुण नायर के नाम 6 टेस्ट मैचों की सात पारियों में 374 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके नाम 62.33 की औसत और 73.91 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रनों का है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 468 रन बनाने के साथ ही 25 विकेट लिए हैं।