एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test): भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन (बर्मिंघम) के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में बनी हुई है और भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने की स्थिति में जल्द ही पहुँच सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, एजबेस्टन के मैदान में आज तक भारतीय टीम जीतने में सफल नहीं हो पाई है।
लेकिन एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच ही एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार क्रिकेट बोर्ड के द्वारा नए कोच का ऐलान कर दिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक हैरान हो गए हैं की, बीच टेस्ट सीरीज में ही मैनेजमेंट ने नए कोच का ऐलान कैसे कर दिया।
Edgbaston Test के बीच हुआ नए कोच का ऐलान

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच यह खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा नए कोच का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच नए कोच का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा नए कोच का ऐलान कर दिया गया है।
Former Test captain Tim Paine has announced his appointment as head coach of Australia A pic.twitter.com/UVipd68nEd
— Vinod Bro (@VinodBro13648) June 20, 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली लिस्ट ए सीरीज के लिए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। टिम पेन के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर लिस्ट ए में इनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन ठीक रहता है तो फिर इन्हें मुख्य टीम के साथ बतौर कोच जोड़ा जा सकता है।
बेहद ही शानदार रहा है टिम पेन का करियर
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के कोच टिम पेन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का नेत्रत्व भी किया है। अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 154 प्रथम श्रेणी मैचों की 256 पारियों में 29.63 की औसत से 6490 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 136 मैचों की 134 पारियों में 33.36 की औसत से 3971 रन बनाए हैं। इन्होंने इस दौरान 8 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। जबकि टी20 की बात करें तो इन्होंने 81 मैचों की 75 पारियों में 10 अर्धशतकों की मदद से 1647 रन बनाए हैं।
श्रीलंका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का स्क्वाड
सैम इलियट, मैट गिलकेस, ब्राइस जैक्सन, ज़ैंडन जेह, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी, ओली पीक, जोश फिलिप, जैक निस्बेट, मैट रेनशॉ (कप्तान), जेसन सांघा, लियाम स्कॉट, बिली स्टैनलेक, हेनरी थॉर्नटन।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ए का स्क्वाड
कामिल मिशारा, लाहिरु उदारा (कप्तान), लसिथ क्रूसपुले, पसिंदु सोरियाबंदरा, नुवानीदु फर्नांडो, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, सोनल दिनुशा, चामिंडु विक्रमसिंघे, शिरन फर्नांडो, इसिथा विजेसुंदरा, प्रमोद मदुशन, मोहम्मद शिराज, दुशान हेमंथा और वानुजा सहन।