England vs India Series: भारत की पुरुष टीम के साथ-साथ भारत की महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) भी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। भारत की पुरुष टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं भारतीय महिला टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है।
इन तमाम मैचों में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है और इन्हीं सब चीजों के बीच बोर्ड ने एक नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. क्योंकि मौजूदा कप्तान इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है सारा मामला।
बोर्ड ने किया नए कप्तान का ऐलान
दरअसल, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (England women’s cricket team) की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ग्रोइन इंजरी की वजह से इंग्लैंड और भारत की महिला क्रिकेट टीम (England vs India Women T20 Series) के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गई हैं।
इस वजह से इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने नए कप्तान की जिम्मेदारी टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) को सौंपी है, जिनकी उम्र 34 साल है। मालूम हो कि टैमी ब्यूमोंट एक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज हैं, जो कि साल 2009 से इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलते नजर आ रही हैं।
कुछ ऐसा है 34 वर्षीय टैमी ब्यूमोंट का क्रिकेट करियर
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लिश टीम के लिए 107 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 91 पारियों में 1925 रन, 129 वनडे मैचों की 119 पारी में 4487 रन और 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 612 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़ा है।
वनडे की बात करें तो उन्होंने 12 शतक और 23 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। टैमी ने कप्तानी लेने के साथ ही इंग्लैंड को इंग्लैंड बनाम भारत टी20 सीरीज में बेहतरीन जीत दिलाई है।
यह भी पढ़ें: बुमराह की चमक में दब गए ये 2 धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया में डेब्यू का सपना रह गया अधूरा
इंग्लिश टीम ने कर लिया है सीरीज में कमबैक
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी इस टी20 सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। इसके पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। लेकिन तीसरे मैच में नैट साइवर-ब्रंट के बाहर होने के बाद कप्तानी करते दिखाई दे रहीं टैमी ब्यूमोंट ने कमाल की कप्तानी की और भारत से मैच छीन लिया।
इस समय सीरीज दो-एक पर खड़ी है। इंग्लैंड फैंस द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड टीम इस सीरीज में आगे और अच्छा प्रदर्शन करेगी और कमाल का कमबैक होगा। बताते चलें कि इस सीरीज के अगले दो मुकाबले 9 और 12 जुलाई को होने वाले हैं। इस सीरीज का चौथा टी20 मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होगा। वहीं अंतिम मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में 12 जुलाई को खेला जाएगा।
नैट साइवर-ब्रंट की जगह इस खिलाड़ी को मिला है मौका
इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ जारी इस टी20 सीरीज में अपनी टीम में नैट साइवर-ब्रंट के जगह मैया बाउचियर को मौका दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि मैया बाउचियर को 11 में मौका मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 16 जुलाई से वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि नैट साइवर-ब्रंट इस सीरीज से पहले अवेलेबल हो जाएंगी।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, सोफी एक्लेस्टोन, इसी वोंग, चार्लोट डीन, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, एम अर्लट और लिंसी स्मिथ।