Posted inIndia vs England

IND vs ENG 4TH Test 1st Day STATS: पंत, यशस्वी के आएगी इंग्लैंड ने कटाई नाक, बना डाले कई रिकार्ड्स, राहुल ने किया ये कमाल

IND vs ENG 4TH Test 1st Day STATS: Pant, Yashasvi will be in trouble against England, they made many records, Rahul did this amazing feat

IND vs ENG 4TH Test 1st Day STATS: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का कांरवा अब ओल्ड ट्रेफोर्ड के मैनचेस्टर में पहुँच चुका है. 5 मैचों की सीरीज में अभी इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है.

हालाँकि सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार किया है और इस दौरान टेस्ट मैच के पहले दिन कई सारे रिकॉर्ड बनने को मिले जबकि कुछ रिकार्ड्स धराशाई हो गए है. तो आइये जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान कौन कौन से रिकॉर्ड बने है.

टेस्ट मैचों के बीच सबसे लंबा अंतराल

IND vs ENG 4TH Test 1st Day STATS: पंत, यशस्वी के आएगी इंग्लैंड ने कटाई नाक, बना डाले कई रिकार्ड्स, राहुल ने किया ये कमाल 1

142 – गैरेथ बैटी (इंग्लैंड)
118 – जयदेव उनादकट (IND)
114 – मार्टिन बिकनेल (इंग्लैंड)
109 – फ़्लॉइड रीफ़र (वेस्टइंडीज)
104 – यूनिस अहमद (पाकिस्तान)
103 – डेरेक शेकलटन (इंग्लैंड)
102 – लियाम डॉसन (इंग्लैंड)

टॉस जीतने में फिसड्डी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में आखिरी बार जनवरी में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में टॉस जीता था। तब से, वे लगातार अभी तक कुल मिलाकर 14 बार टॉस हार चुके हैं।

भारत ने मैनचेस्टर में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और कोई भी टीम यहां गेंदबाजी चुनने के बाद कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। इस मैच में यी रिकॉर्ड भी टूटते हुए दिख सकता है.

टॉस हार- 14

ख़ास डेब्यू लिस्ट में शामिल हुए अंशुल

मैनचेस्टर टेस्ट में अंशुल कम्बोज ने किया टेस्ट डेब्यू. मैनचेस्टर में डेब्यू करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी है. इसके पहले अनिल कुंबले ने 1990 में, मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालाँकि दोनों के बीच एक और समानता है कि दोनों ने ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था जबकि अंशुल कम्बोज ने रणजी ट्रॉफी में केरला के खिलाफ ये ख़ास उपलब्धि हासिल की थी.

मैनचेस्टर में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

अनिल कुंबले (1990)
अंशुल कम्बोज (2025)

कपिल के बाद हरियाणा से टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कम्बोज

अंशुल कम्बोज साल 1994 के बाद हरियाणा की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. आखिरी बार कपिल देव ने हरियाणा की तरफ से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था.

लेफ्ट इस राइट

93 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को शामिल किया है.

यशस्वी जायसवाल
साई सुदर्शन
ऋषभ पंत
रवींद्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर

दिग्गजों की श्रेणी में आये राहुल, पंत

केएल राहुल और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए है. इसके पहले भारत की तरफ से इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा रन मात्र 4 खिलाड़ियों ने बनाये है.

तेंदुलकर (1575)
द्रविड़ (1376)
गावस्कर (1152)
विराट कोहली (1096)
केएल राहुल (1035)
ऋषभ पंत (1004)

इंग्लैंड में किसी विजिटिंग विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन

1004* – ऋषभ पंत (भारत)
778 – एमएस धोनी (भारत)
773 – रॉड मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
684 – जॉन वेट (दक्षिण अफ्रीका)
624 – इयान हीली (ऑस्ट्रेलिया)

Also Read: IPL 2026 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, SRH से बाहर हुआ कप्तान, ऑक्शन में आएगा नजर

ओपनर्स चले सीना तान

इस सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी- 94

लंच तक विकेट बचाने में सफल हुए राहुल और यशस्वी

भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बिना विकेट खोये पहला सेशन निकाल दिया था. ये सीरीज में मात्र दूसरी बार हुआ है.

78/0- टीम इंडिया (मैनचेस्टर टेस्ट, पहला दिन, पहला सेशन)
96/0- इंग्लैंड (लीड्स टेस्ट, पांचवा दिन, पहला सेशन)

राहुल और यशस्वी ने ख़त्म की ओपनिंग की दिक्कतें

भारतीय टीम ने मात्र दूसरी बार दो सैलून से ज्यादा में लंच तक बिना विकेट खोये बल्लेबाजी की है. इसके पहले आखिरी बार भारत ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन सुबह के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया था.

सीरीज में दूसरी बार भारत के लिए रहा विकेटलेस सेशन

यह दूसरी बार है जब भारत ने इस श्रृंखला में एक सत्र में एक भी विकेट नहीं खोया है, इससे पहले जायसवाल और गिल ने हेडिंग्ले में पहले दिन दूसरे सेशन के बीच 25.3 ओवरों में 123 रन जोड़े थे।

यशस्वी-राहुल (मैनचेस्टर टेस्ट, 78 रन)
गिल- यशस्वी (लीड्स टेस्ट, 123 रन)

टेस्ट में बेस्ट- यशस्वी

यशस्वी जायसवाल पिछले 50 सालों में ओल्ड ट्रैफर्ड में 50+ रन बनाने वाले पहले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं।

जायसवाल- 58 (2025)
सुनील गावस्कर- 58 (1974)

गेंद छोडो विकेट दो

गिल टेस्ट मैचों में गेंद छोड़ने की कोशिश में चार बार आउट हुए हैं. वो तीन बार तेज़ गेंदबाजों के ख़िलाफ़ और एक बार स्पिनर के ख़िलाफ़।

कैमरन ग्रीन ही इस तरह से उनसे ज़्यादा बार आउट हुए हैं (पाँच बार – चार बार तेज़ गेंदबाजों के ख़िलाफ़ और एक बार स्पिनर के खिलाफ)

35
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: दादागिरी पर उतरें कोच गंभीर, चला रहे सिर्फ अपनी मनमानी, मैनचेस्टर टेस्ट में एक साथ अपने 2 लाडलों को दे दिया मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!