Posted inIndia vs England

IND vs ENG 4TH Test 3rd Day Highlights: रूट– स्टोक्स के चलते बौना पड़ा भारत का स्कोर, गंभीर गिल की जिद से हार की कगार पर टीम इंडिया

IND vs ENG 4TH Test 3rd Day Highlights: Root-Stokes dwarfed India's score, Gambhir Gill's stubbornness puts Team India on the verge of defeat

IND vs ENG 4TH Test 3rd Day Highlights: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का सफर अब लॉर्ड्स से मैनचेस्टर पहुंच चुका है। मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया अभी काफी पीछे नजर आ रही है और इसी के साथ उनका सीरीज जीतने का सपना भी धूमिल होता हुआ नजर आ रहा है।

इंग्लैंड ने इस टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अब उनका इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का है। तो चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन (IND vs ENG 4TH Test 3rd Day Highlights) कैसा घटा और किसके नाम रहा है?

तीसरे दिन नहीं निकला जो रुट का तोड़

IND vs ENG 4TH Test 3rd Day Highlights: रूट– स्टोक्स के चलते बौना पड़ा भारत का स्कोर, गंभीर गिल की जिद से हार की कगार पर टीम इंडिया 1इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन ही ओपनर्स की मदद से भारत के स्कोर के काफी पास पहुंच गए थे। बेन डकेट के 94 रन तो जैक क्राउली के 84 रनों के चलते इंग्लैंड ने पहली पारी में 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी को थी। तीसरे दिन भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, सिराज और अंशुल कंबोज ने कल की गलतियों से सीख लेते हुए आज काफी अच्छी गेंदबाजी की।

Also Read: पांचवें टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह समेत ये 5 खिलाड़ी, सामने आई अंतिम मुकाबले की प्लेइंग XI

उन्होंने शुरुआती एक घंटे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया जिसके चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। हालांकि उसके बाद भी इंग्लिश बल्लेबाजों ने खराब गेंदों का भरपूर फायदा उठाते हुए रन बनाए। पोप और रूट ने एक और शतकीय साझेदारी करके भारत के स्कोर के पास पहुंचा दिया। दोनों ने लॉन्च तक बिना विकेट खोए भारत के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा की।

हालांकि लंच के बाद सुंदर ने पहले वेल सेट पोप को और फिर इंग्लिश उपकप्तान हैरी ब्रुक को आउट कर मैच में वापसी की उम्मीद जरूर जगाई। लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और पूर्व कप्तान जो रूट ने खूंटा गांड़ दिया और भारत के स्कोर को पीछे करते हुए लीड ले ली।

स्टोक्स और रुट ने बची खुची आस पर फेरा पानी

हैरी ब्रूक और पोप के विकेट मिलने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में वापस आ सकती है लेकिन तभी स्टोक्स और रुट क्रीज़ पर जम गए. स्टोक्स ने शुरू में तो संभल कर खेला लेकिन दूसरी छोर से रुट ने शतक जड़ दिया. यहीं नहीं बुमराह और सिराज को भी निगल की दिक्कत है पूरी लय में गेंदबाजी करते हुए नहीं दिख रहे है और बाकी भी कोई गेंदबाज इन दोनों को परेशानी में डालता हुआ नहीं दिख रहा है.

हालाँकि दिन का खेल ख़त्म होते होते टीम इंडिया के लिए कुछ उम्मीद जगी. क्योंकि पहले कप्तान बेन स्टोक्स क्रैम्प्स के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए और उसके बाद जडेजा ने रुट को अपनी फिरकी में फंसा लिया था. दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने 544 रन बना लिए थे और वो भारत से 182 रनों से आगे थे. बेन स्टोक्स 77 तो लियम डॉसन 21 रन बनकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से जडेजा और सुन्दर ने 2-2 विकेट लिए थे.

शार्दुल और सुंदर को खिलाना गलत फैसला

टीम मैनेजमेंट लगातार टेस्ट क्रिकेट जो कि स्पेशलिस्ट फॉर्मेट है उसमें भी बिट्स एंड पीसेज खिलाड़ियों को स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की जगह पर मौका दे रही है। लोवर ऑर्डर के कुछ रनों के चक्कर में गंभीर और गिल ने प्रॉपर गेंदबाज या बल्लेबाज को नहीं खिलाया।

शार्दुल और सुंदर को उन्होंने खिला तो लिया लेकिन सुंदर को इस मैच में कप्तान गेंदबाजी करने के लिए लगभग 70 ओवरों तक भूल से गए थे। शार्दुल और सुंदर दोनों एक प्लेइंग इलेवन में।फिट नहीं हो सकते है क्योंकि इससे भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी कमजोर हो जाती है।

98
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या (कप्तान), पंत, संजू, अभिषेक…..

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!