IND vs ENG 4TH Test 3rd Day Stats: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच अब इंग्लैंड की तरफ झुकता हुआ दिखाई दे रहा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट (Joe Root) शतक और वर्तमान उप कप्तान के अर्धशतक के चलते इंग्लैंड ने चौथे मैच में भारत की पहली पारी के स्कोर बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी रुट का भरपूर साथ दिया।
भारतीय टीम ने पहली रुट ने पहली पारी में 358 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने रुट के शतक और पोप तथा स्टोक्स के अर्धशतक के चलते रन बना दिए है. चौथे मैच में शतक मारते ही कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए है.
मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन जो रुट (Joe Root) के नाम रहा. उन्होंने इस दिन कई रिकार्ड्स अपने नाम किये। तो चलिए जानते कि मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन (IND vs ENG 4TH Test 3rd Day Stats) कौन कौन से नए रिकॉर्ड बने है.
मैनचेस्टर टेस्ट में बने ये रिकार्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रुट दूसरे स्थान पर काबिज
15921 – सचिन तेंदुलकर
13379* – जो रूट
13378 – रिकी पोंटिंग
13289 – जैक्स कैलिस
13288 – राहुल द्रविड़
रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में 30वा रन बनाते ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस को पीछे छोड़ा और 120वस रन बनाकर पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुँच गए है.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित T20 स्क्वाड में KKR का सूपड़ा साफ, एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
घरेलू जमीन पर किसी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
जो रुट- 9 शतक
सर डॉन ब्रैडमैन- 8 शतक
जो रूट के अब भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 9 टेस्ट शतक हो गए हैं. इसके पहले ये रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम था. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आठ शतको लगाए थे.
ओल्ड ट्रेफोर्ड में हज़ार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने रुट
जो रूट ओल्ड ट्रैफर्ड में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
जो रुट- 1008*
दो मैदानों में हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने रुट
ग्राहम गूच- (लॉर्ड्स- 2015 रन, द ओवल- 1097 रन)
एलेस्टर कुक- (लॉर्ड्स- 1937 रन, द ओवल- 1217 रन)
जो रुट- (लॉर्ड्स- 2166 रन, ओल्ड ट्रेफोर्ड- 1010)
किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
19 – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
13 – सुनील गावस्कर (भारत) बनाम वेस्टइंडीज
12 – जैक हॉब्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
12 – स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
12 – जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत**
रूट ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ 11 शतक दर्ज है.
सर्वाधिक टेस्ट शतक
51 – सचिन तेंदुलकर
45 – जैक्स कैलिस
41 – रिकी पोंटिंग
38 – जो रूट**
38 – कुमार संगकारा
36 – राहुल द्रविड़
36 – स्टीवन स्मिथ
घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक
23- जो रुट
23- रिकी पोंटिंग
23- जैक कालिस
23- महेला जयवर्धने
2021 के बाद से सर्वाधिक टेस्ट शतक
21 – जो रूट
10 – स्टीवन स्मिथ
10 – केन विलियमसन
9 – हैरी ब्रुक
एक दशक के बाद निकला 500 का जिन्न
भारत ने आखिरी बार 2015 के सिडनी टेस्ट में घर से बाहर 500 से अधिक रन खाये थे।