IND vs ENG 4th Test 5th Day Stats: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक स्थिति में है. टीम इंडिया भले ही अभी सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. लेकिन उन्होंने इस सीरीज में जितना अच्छा क्रिकेट खेला है वो नतीजों में नहीं झलक रहा है. मैनचेस्टर टेस्ट का आखिरी दिन भारतीय टीम ने न सिर्फ शानदार लड़ाई दिखाई बल्कि इसकी नींव कल ही कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) की साझेदारी ने रख दी थी.
मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन कई रिकार्ड्स बने और बहुत से रिकार्ड्स धराशायी कर दिए है. पांचवा दिन रिकार्ड्स के लिहाज से शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा के नाम रहा जिन्होंने काफी बढ़िया खेल दिखाते हुए टीम इंडिया के लिए ये मैच बचाने का काम किया था.
25 साल की उम्र में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक
40 – सचिन तेंदुलकर
26 – विराट कोहली
21 – केन विलियमसन
19 – जो रूट
18 – 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹*
18 – क्रिस गेल
17 – ग्रीम स्मिथ
47 सालों बाद विदेश में 4 शतक लगाने वाले कप्तान बने-शुभमन गिल
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर (1990)
शुभमन गिल (2025)*
रविंद्र जडेजा (2025)
वाशिंगटन सुन्दर (2025)
टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज़ में सर्वाधिक रन
810 – सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1936/37 (घरेलू)
722* – शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेशी)**
702 – ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्टइंडीज, 1975/76 (घरेलू)
636 – क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) बनाम भारत, 1974/75 (विदेशी)
582 – पीटर मे (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1955 (घरेलू)
कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक शतक
4 – सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48 (घरेलू)
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेशी)**
एक टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1971 (विदेश में)
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1978/79 (घरेलू)
4 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)
4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)**
कप्तान के रूप में डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
4- शुभमन गिल
3- वारविक आर्मस्ट्रांग
3- ब्रैडमैन
3- ग्रेग चैपल
3- विराट कोहली
3- स्टीवन स्मिथ
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन
774 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1971 (विदेश में)
732 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1978/79 (घरेलू)
712 – यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (घरेलू)
701* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)**
गेंदों के लिहाज से 21वीं सदी में इंग्लैंड के खिलाड़ सबसे लम्बी साझेदारी
राहुल-गिल की (417 गेंदों में 188 रन)
राहुल द्रविड़ और संजय बांगर (405 गेंदों में 170 रन)
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (357 गेंदों में 249 रन)
विदेशी धरती पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
(1032, 42) – विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), ऑस्ट्रेलिया
(1820, 62) – गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), इंग्लैंड
(1000*, 34) – रवींद्र जडेजा (भारत), इंग्लैंड**
नंबर 6 या उससे नीचे खेलते हुए एक सीरीज में सबसे ज्यादा पचासे
सर गारफील्ड सोबर्स (1966, 5 पचासे)
रविंद्र जडेजा (2025, 5* पचासे)
नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा अर्धशतक
वीवीएस लक्ष्मण बनाम वेस्टइंडीज 2002, 5 अर्धशतक
रविंद्र जडेजा बनाम इंग्लैंड 2025, 5 अर्धशतक
रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड में छठे या उससे नीचे क्रम से दो टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक POTM पुरस्कार
13 – जो रूट
12 – इयान बॉथम
12 – बेन स्टोक्स
10 – केविन पीटरसन
10 – स्टुअर्ट ब्रॉड
बिना कोई रन बनाए पहले दो विकेट गंवाने के बाद 400 से ज़्यादा रन
451/8 दिन – भारत बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1983
443/7 दिन – वेस्टइंडीज बनाम भारत, कानपुर, 1958
425/4 दिन – भारत बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2025
एक सीरीज में 4 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 400 से ज्यादा रन
शुभमन गिल- 722
केएल राहुल- 511
ऋषभ पंत- 479
रविंद्र जडेजा- 454