Posted inIndia vs England

IND vs ENG, 4th test Match Prediction In Hindi: इस टीम का आसानी से जीतना तय, इस बार 400 नहीं, बनेगा ये स्कोर

IND vs ENG

IND vs ENG : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को हाल ही में लॉर्ड्स के मैदान में कांटे की टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को लॉर्ड्स में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

वहीं इन सभी के बीच अब टीम इंडिया का कारवां आगे बढ़ गया है. टीम इंडिया का कारवां लॉर्ड्स से बढ़ कर अब मैनचेस्टर में चला गया है. इस मुक़ाबले से पहले आपको बातएंगे आखिर चौथे टेस्ट मुक़ाबले में कौन मरेगा बाज़ी इसके साथ ही हम जानेंगे की आखिर 400 नहीं तो कितना बनेंगे मैनचेस्टर के मैदान में स्कोर.

कब और कहाँ होगा मैच

IND vs ENG

अगर हम चौथे मुक़ाबले की बात करे तो ये मुक़ाबला 23 जुलाई से शुरू होगा. ये मुक़ाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था. ये मुक़ाबला 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक खेला जायेगा. भारतीय समय अनुसार ये मुक़ाबला 3:30 बजे शुरू होगा.

कैसा रहेगा पिच का हाल

अगर हम इस मुक़ाबले में पिच के हाल की बात करे तो ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज़ जैम कर रन बना सकते हैं. लेकिन अगर हम शुरुआत की बात करे तो शुरुआत के ओवर में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है. इसके साथ ही पिच पर नमी होने के कारन भी गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है.

हालांकि ये मदद महज़ शुरुआत के ओवरों में ही मिलेगी. मुक़ाबला जैसे जैसे आगे बढ़ेगा बल्लेबाज़ों को पिच पर मदद मिलने की आशंका जताई जा रही है. यानि ये साफ़ है की शुरुआत में अगर विकेट मिल जाता है तो स्कोर काम हो सकता है लेकिन अगर बल्लेबाज़ टिक गए तो ये ये एक हाई स्कोरिंग मैच होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें : करुण नायर तो नहीं लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, हाई नोट पर खत्म करेंगे करियर

कितना बनेगा स्कोर

अगर हम स्कोर की बात करे तो इस पिच पर 400 बनना मुश्किल नज़र आ रहा है. अगर हम ओल्ड ट्रैफर्ड के पुराने रिकार्ड्स को देखें तो यहाँ पर एवरेज स्कोर 400 से कम का है. इस मुक़ाबले में टॉस एक अहम रोल निभा सकता है. इस मैदान में पहले इनिंग में औसतन स्कोर 331 रन हो सकता है.

इसके साथ ही दूसरे इनिंग में औसतन स्कोर 275 हो सकता है. इसके बाद तीसरे इनिंग में स्कोर अनुमान के मुताबिक 226 रन हो सकता है. इस पिच पर चौथे इनिंग में रनों का पीछा करना आसान नहीं होने वाला है.

कौन जीतेगा मुक़ाबला

अगर हम जीत का अनुमान लगाए तो इसमें कई पेंच हैं. इंग्लैंड की टीम 2 मुक़ाबला पहले ही जीत चुकी है ऐसे में उनके हौसले बुलंद हैं. इसके बाद अगर हम भारत की बात करे तो भारत के लिए ये मुक़ाबला करो या मारो वाला होने वाला है. ऐसे में भारतीय टीम थोड़ा प्रेशर में खेलती हुई नज़र आएगी. वहीँ इंग्लैंड का घरेलु मैदान है जिसका उन्हें फायदा पहुँच सकता है. हलाकि मुक़ाबला कौन जीतेगा ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6.. जमकर गरजा Vaibhav Suryavanshi का बल्ला, गेंदबाजों की तोड़ी अकड़, मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!