भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा और यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी। वहीं हार के साथ ही सीरीज में भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर मैदान में खेला जाएगा। आज के इस लेख में हम आपकी बताएंगे कि, आखिरकार मैच के दिन पिच का हाल कैसे होगा? मैदान में स्कोर कितना बन सकता है और इसके साथ ही वेदर का हाल कैसे होगा और पिच में टॉस जीतकर बॉलिंग और बैटिंग करना क्या फायदेमंद होगा?
IND vs ENG 4th Test Pitch Report

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच शाम 03:30 बजे से खेला जाएगा। सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मैनचेस्टर का मैदान बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों के लिए ही मददगार रहती है।
मैच के शुरुआत के 2 दिन में पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार रहती है। पिच में अच्छा उछाल रहता है और गेंद बल्लेबाज तक सही स्पीड में आती है। इसके बाद तीसरे और चौथे दिन पिच में दरारें आती हैं और स्पिनर्स के लिए मदद आ जाती है और गेंद टर्न होने लग है। मैच के पांचवें दिन पिच में असमान्य उछाल रहती है और इससे तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। अगर आखिरी दिन 200 से अधिक रन चेज करने हो तो फिर मुश्किल हो सकती है।
इस प्रकार रहेगा मैनचेस्टर में वेदर का हाल
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 से 28 जुलाई के बीच खेला जाएगा। 17 जुलाई से लगातार मैनचेस्टर में बारिश हो रही है और इसी वजह से 23 से 27 जुलाई के बीच होने वाले मुकाबले में भी बारिश के बाद छाए हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 23 और 24 जुलाई के दिन बारिश के आसार हैं।
जबकि तीसरे और चौथे दिन मौसम साफ रहेगा हालांकि मैच के आखिरी दिन बारिश खेल को प्रभावित करने में सफल हो सकती है। इस मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा कारगर हो सकता है क्योंकि आखिरी के दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं रहेगी।
मैनचेस्टर में इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें मैनचेस्टर के मैदान में भारतीय टीम के आकड़े की तो भारतीय टीम के आकड़े कुछ ठीक नहीं है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान में कुल 9 मैच खेले हैं और इसमें से 4 मुकाबलों में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ घोषित हुए हैं। आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 1990 में टेस्ट मैच ड्रॉ किया था। भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में खेला था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।