IND vs ENG (भारत बनाम इंग्लैंड) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर सीरीज में टीम इंडिया का अस्तित्व बना रहेगा और हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज से बाहर हो जाएगी।
यह मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर (ओल्ड ट्रैफ़र्ड) के मैदान में खेला जाएगा। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में मौसम का हाल कैसे होगा। पिच कैसे व्यवहार करेगी और टॉस जीतकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में क्या करना फायदेमंद होगा।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज है सीरीज डीसाइडर

IND vs ENG (भारत बनाम इंग्लैंड) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही अधिक महत्वपूर्ण है। अभी तक इस टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबले ही खेले गए हैं और इन मुकाबलों में से एक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब अगर भारतीय टीम को चौथे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा तो भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना महज सपना रह जाएगा। इसके साथ ही लगातार पांचवीं बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा।
मैनचेस्टर में कुछ इस प्रकार हैं भारतीय टीम के आकड़े
जैसा कि आपको पता है कि, भारतीय टीम IND vs ENG (भारत बनाम इंग्लैंड) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस मैदान में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। भारतीय टीम को इस मैदान में कई बड़ी हारों का सामना करना पड़ा है।
India’s record at the Old Trafford:
Matches – 9.
Won – 0.
Lost – 4.
Draw – 5. pic.twitter.com/Awvk5nLniN— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2025
भारतीय टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले इस मैदान में खेले हैं और इस दौरान भारतीय टीम को 4 मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ घोषित हुए हैं। 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच इस मैदान में दसवां टेस्ट मैच होगा।
इस प्रकार का रहेगा मौसम का हाल
अगर बात करें 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान ओल्ड ट्रैफ़र्ड का मौसम शानदार रहने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, 23 और 24 जुलाई के दिन बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद तीसरे और चौथे दिन मौसम का हाल साफ रहेगा और बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी रहेगी।
हालांकि मैच के आखिरी दिन भी बारिश अपना दखल दे सकती है और खेल को प्रभावित कर सकती है। इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा निर्णय हो सकता है। अभी तक दोनों ही टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि, प्लेइंग 11 में बदलाव जरूर होगा।
इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के बाद तुरंत चुना नया कप्तान, हार्दिक पांड्या के जिगरी दोस्त को सौंपी जिम्मेदारी