Posted inIndia vs England

IND vs ENG 5th Test 1st Day Highlights: बारिश और इंग्लिश गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया ने डाले हथियार, गंभीर-गिल की मनमानी ले डूबी सीरीज

IND vs ENG 5th Test 1st Day Highlights: बारिश और इंग्लिश गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया ने डाले हथियार, गंभीर-गिल की मनमानी ले डूबी सीरीज 1

IND vs ENG 5th Test 1st Day Highlights: टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा में आखिरी मैच शुरू हो गया है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच द ओवल में सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवे टेस्ट का पहला दिन बारिश और गेंदबाजों और अच्छी बल्लेबाजी के नाम रहा था.

इंग्लिश टीम को मैच के शुरू होने के पहले ही बड़ा झटका लग गया था. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मैच के पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 4 बदलाव किये थे जबकि भारतीय टीम ने भी 4 चेंजेस किये थे. तो चलिए जानते हैं कि पांचवे मैच का पहला दिन (IND vs ENG 5th Test 1st Day Highlights) का खेल कैसा घटा है.

लगातार पांचवा टॉस हारे शुभमन गिल

IND vs ENG 5th Test 1st Day Highlights: बारिश और इंग्लिश गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया ने डाले हथियार, गंभीर-गिल की मनमानी ले डूबी सीरीज 2

इंग्लिश टीम की कप्तानी इस मैच में बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद ओली पोप ने संभाल। पोप और शुभमन गिल दो ऐसे कप्तान जो टॉस नहीं जीतते है. दोनों ने अभी तक 4 मैचों में कप्तानी की है और चारों मैच में टॉस हारे है. इसलिए ये देखना दिलचस्प था कि इस मैच में किसका टॉस हारने का रिकॉर्ड टूटता है.

फिर फ्लॉप हुए जायसवाल

ओली पोप ने इस मैच में टॉस जीता और बादलों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ओली पोप के गेंदबाजी करने के निर्णय को उनके गेंदबाजों ने बिल्कुल सही करार दिया. जायसवाल इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे और मात्र 2 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार हो गए.

राहुल और साईं सुदर्शन ने पारी को सँभालने की कोशिश की. इस पारी में भी राहुल काफी अच्छे दिख रहे थे लेकिन वोक्स की अंदर आती गेंद को कट करने के प्रयास में इनसाइड एज से बोल्ड हो गए. साईं और शुभमन ने लंच तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन तेज बारिश की वजह से 7 मिनट पहले लंच ले लिया गया. इंडिया ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाये थे.

गलत कॉल और गिल गॉन

बारिश के बाद जब दोबारा मुकाबले शुरू हुआ तो साईं और शुभमन काफी अच्छी लय में दिख रहे थे और लगातार गन्दी गेंदों को बाउंड्री पार भेज रहे थे. लेकिन तभी गिल और साईं के बीच हां ना हाँ ना के चक्कर में गिल को रनआउट के रूप में अपनी विकेट गंवानी पड़ी. गिल के आउट होने के कुछ देर के बाद बारिश होने लगी जिसके बाद टी ब्रेक भी ले लिया गया. टी के समय इंडिया का स्कोर 85 रनों पर 3 विकेट थे.

बारिश के लम्बे ब्रेक के बाद फिर से मैच शुरू हुआ तो, साईं भी अच्छे दिख रहे थे, लेकिन साईं टंग की बेहतरीन गेंद का शिकार हो गए और चलते बने. साईं ने 38 रन बनाये. पिछले मैच के शतकवीर जडेजा भी इस मैच में अच्छे दिख रहे थे लेकिन वो भी टंग की लगभग अनप्लेएबल गेंद का शिखर होकर चलते बने. जडेजा मात्र 9 रन बना सकें. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए थे. करुण नायर 32 और वाशिंगटन सुन्दर 4 रन बनाकर खेल रहे थे.

307
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट ही बनकर रह गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पांचों टेस्ट में से एक में भी नहीं मिला मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!