Posted inIndia vs England

IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: रूट-ब्रुक के शतक के बाद कृष्णा ने कराई भारत की वापसी, गेंदबाजों भरोसे सीरीज ड्रा की आस

IND vs ENG, 5th Test 4th Day Highlights: Indian team surrendered in front of Brook-Root, the dream of winning the series was shattered due to the mistakes of Gambhir-Gill

IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में काफी अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन सेलेक्शन में गलती और कुछ फील्डिंग की वजह से टीम इंडिया करने जा रही है. इंग्लैंड टीम ने पांचवे मैच में एक बार फिर हैरी ब्रूक और जो रुट की बदौलत फिर से पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने वाली है. अगर गंभीर और गिल ये गलती न करते तो टीम इंडिया इस सीरीज में हार की जगह जीत के इतिहास रच सकती थी.

ब्रूक का कैच छोड़ना पड़ा भारी

IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: रूट-ब्रुक के शतक के बाद कृष्णा ने कराई भारत की वापसी, गेंदबाजों भरोसे सीरीज ड्रा की आस 1इंग्लैंड की टीम को मैच जीतने के लिए 324 रन चाहिए थे और उनके 9 विकेट हाथ में थे. क्रिस वोक्स चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए थे इसलिए उनके पास मात्र 8 विकेट ही बचे थे. बेन डकेट और इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने पहले टीम को संभाला। बेन लगातार ख़राब गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा रहे थे लेकिन पचासा पूरा करते ही प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर दिया. पोप भी ज्यादा देर नहीं टिक सकें और वो सिराज को विकेट देकर चलते बने.

इंग्लैंड की टीम 106 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी लेकिन तभी हैरी ब्रूक ने लंच के कुछ देर पहले आकाशदीप और उसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में काउंटर अटैक करके इंग्लैंड को गेम में लाने की कोशिश की. इसी दौरान प्रसिद्ध की गेंद को पुल करने के प्रयास में ब्रूक स्क्वायर लेग में सिराज को कैच थमा बैठे थे लेकिन सिराज बाउंड्री लाइन को जज नहीं कर पाए और गेंद लेकर बाउंड्री के अंदर चले गए जिससे ब्रूक को जीवनदान मिल गया.

IND vs ENG 5th Test 4th Day Highlights: ब्रूक के चलते इंग्लैंड ने बनाई मैच में बढ़त

लंच के बाद भी ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों पर काउंटर अटैक जारी रखा और जो रुट भी दूसरी छोर से उनका बखूभी साथ निभा रहे थे. ब्रूक ने इसी दौरान इंग्लैंड की तरफ से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी पूरा कर लिया। रुट भी ब्रूक से पीछे नहीं रहे और आराम से अपनी पारी को बुनते हुए उन्होंने भी अपना घरेलू सरजमीं पर 57वा अर्धशतक पूरा कर लिया था.

ब्रूक ने थोड़ी देर में इंडिया के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक पूरा कर लिया। ब्रूक शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिके और पुल करने के चक्कर में सिराज को कैच दे बैठे. ब्रूक ने इस पारी में 113 रन बनाये. ब्रूक ने इस सीरीज में अपना दूसरा शतक पूरा किया और इस सीरीज में एक बार वो 99 रन पर भी आउट हुए थे.

ब्रूक के आउट होने के बाद रुट ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले ली. टी तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए थे और उन्हें मात्र 57 रन की जरुरत थी. रुट ने टी के बाद अपना 39वा शतक पूरा किया. रुट भी शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सकें. वो 105 रन बनाकर आउट हो गए.

जिसके बाद भारतीय गेंदबाज इंग्लिश टीम पर हावी हो गए. लेकिन ख़राब रौशनी के चलते मैच को रोक दिया गया. जिसके बाद बारिश की वजह से दोबारा मैच नहीं पूरा हो सका. अंतिम दिन भारत की टीम को 4 विकेट चाहिए जबकि इंग्लैंड की टीम को 35 रन चाहिए।

गंभीर और गिल की गलती ले डूबी सीरीज

टीम इंडिया का इस सीरीज में हार का कारण सेलेक्शन था. टीम इंडिया ने कई बार सेलेक्शन में जबरदस्ती की जिसका खामियाजा सीरीज हार के साथ उठाना पड़ा. टीम इंडिया ने इस मैच में भी सेलेक्शन ब्लंडर किया था. इस मैच में जब सबसे मददगार विकेट था तो टीम इंडिया ने शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप कर दिया और मात्र 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी.

आखिरी मैच में लम्बी सीरीज के बाद गेंदबाज थके थे और उसके बाद भी ज्यादातर गेंदबाजी उन्हें ही करनी थी. जिसके चलते उनकी गेंदबाजी में पैनापन नहीं दिख रहा था, जिसके चलते इस मैच में टीम इंडिया की पकड़ ढीली पड़ गयी है.

Also Read: ‘W,W,W,W,W..’, महिला बिग्रेड के आगे 5 मिनट भी नहीं टिका भारत का पड़ोसी मुल्क, 14 रन पर पूरी टीम लौटी पवेलियन

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!