Posted inIndia vs England

IND vs ENG 5th Test 5th Day Highlights: भारतीय गेंदबाजों के आगे अंग्रेजों ने किया सरेंडर, सांसे रोक देने वाले मुकाबले में 6 रन से जीता भारत

IND vs ENG 5th Test 5th Day Highlights: Indian team surrendered in front of English batsmen, the dream of equalizing the series was shattered due to the mistake of Gambhir-Gill

IND vs ENG 5th Test 5th Day Highlights: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जो कि आज ओवल टेस्ट के पांचवे दिन कुछ ही घंटो में समाप्त हो गया है. इंडिया को इस सीरीज में 2-2 से ड्रा करा लिया है.

टीम इंडिया ने इस सीरीज में काफी अच्छी फाइट की थी और नतीजा उनके हक में नहीं रहा है. टीम इंडिया को अंतिम मैच जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए थे और 35 रन बचे हुए थे. भारतीय गेंदबाजों ने मैच जिताने के लिए काफी मशक्कत की थी और वो उसमें सफल हुए.

भारतीय गेंदबाजों ने कराई मैच में वापसी

IND vs ENG 5th Test 5th Day Highlights: भारतीय गेंदबाजों के आगे अंग्रेजों ने किया सरेंडर, सांसे रोक देने वाले मुकाबले में 6 रन से जीता भारत 1इंग्लैंड की टीम को ओवल टेस्ट मैच जीतने के लिए 35 रन चाहिए थे. जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवरटन शून्य रन बनाकर खेल रहे थे. रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया था लेकिन उसके बाद बारिश की वजह से मैच दोबारा चालू ही नहीं हो सका.

एक समय इंग्लैंड की टीम हैरी ब्रूक और जो रुट की शतकीय साझेदारी के चलते मैच को एकतरफा कर चुकी थी लेकिन पहले ब्रूक और फिर युवा बल्लेबाज जैकब बेथल के गैरजिम्मेदाराना शॉट ने भारतीय टीम के लिए वापसी का दरवाजा खोल दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई।

सिराज और कृष्णा के आगे चित्त हुई इंग्लिश टीम

भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज और कृष्णा ने आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी की. मैच के दूसरे ही ओवर में जेमी स्मिथ सिराज की गेंद में चलते बने जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कस लिया. उसके बाद जेमी ओवरटन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर इंग्लैंड की उम्मीदों को बरक़रार रखा था, लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिर रहे थे.

क्रिस वोक्स के बल्लेबाजी में आने को लेकर सवाल था लेकिन हाथ टूटने के बाद भी वो बल्लेबाजी के लिए लेकिन ओवरटन ने उन्हें स्ट्राइक नहीं दी. उन्होंने सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को अपनी तरफ करनी की कोशिश ककी लेकिन सिराज की यॉर्कर पर वो चारों खाने चित्त हो गए.

IND vs ENG 5th Test 5th Day Highlights: गिल का एक्सपेरिमेंट आया काम

टीम इंडिया ने इस मैच में 3 तेज गेंदबाजों को खिलाया था. सिराज, आकाशदीप और कृष्णा ने इस मैच में ज्यादातर गेंदबाजी की थी. क्योंकि स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी. सिराज इस मैच में सबसे अनुभवी गेंदबाज थे, जिसके बाद उन्होंने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली थी. गिल ने इस मैच में शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप करके एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को खिलाया था.

नायर ने इस मैच में पहली पारी में अर्धशतक लगाया था जो कि उन परिस्थितियों में काफी यहां था. उनका ये निर्णय बहुत फायदेमंद रहा और टीम इंडिया को उनके रन आखिरी में काम आये, जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मैच में मात्र 6 रनों से जीत दर्ज की थी.

Also Read: 6,6,6,6,6,6…’, DPL 2025 में जमकर गरजा दूसरे रोहित शर्मा का बल्ला, गेंदबाजों को खूब रुलाया, मात्र 15 गेंदों में बनाए 74 रन

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!