Posted inIndia vs England

IND vs ENG 5th Test 5th Day Stats: पांचवे टेस्ट में बने 14 महा रिकॉर्ड्स, अंग्रेजों की धरती पर ऐसा करने वाली पहली टीम बनी भारत

IND vs ENG 5th Test 5th Day Stats

IND vs ENG 5th Test 5th Day Stats: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज ख़त्म हो गयी है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में ट्रांजीशन में होने के बाद भी काफी अच्छी लड़ाई लड़ी थी. लेकिन उन सबके बावजूद टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को इस मैच में हार के साथ सीरीज बराबर करने का सपना भी टूट गया है.

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने चौथे और पांचवे दिन काफी अच्छा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन उन सबका कुछ फायदा नहीं हुआ था. टीम इंडिया को भले ही इस सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा हो लेकिन सके बाद भी इस सीरीज में बहुत से रिकार्ड्स बने है जो लम्बे समय तक काबिज रहने वाले है.

एक टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड के किसी विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन

IND vs ENG 5th Test 5th Day Stats: पांचवे टेस्ट में बने 14 महा रिकॉर्ड्स, अंग्रेजों की धरती पर ऐसा करने वाली पहली टीम बनी भारत 1

465 – एलेक स्टीवर्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1998
434 – जेमी स्मिथ बनाम भारत, 2025*
417 – लेस एम्स बनाम वेस्टइंडीज, 1929/30
387 – जॉनी बेयरस्टो बनाम श्रीलंका, 2016

भारत की सबसे करीबी रनों से जीत

6 रन – बनाम इंग्लैंड, ओवल, 2025
13 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े, 2004
28 रन – बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1972
31 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1978
37 रन – बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2002

साल 2000 के बाद 5 मैचों की सीरीज, जिसमें प्रत्येक टेस्ट मैच पाँचवें दिन तक गया है

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2001
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, 2004/05
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, 2017/18
इंग्लैंड बनाम भारत, इंग्लैंड, 2025

एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक व्यक्तिगत 50+ स्कोर

50* – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025
50 – द एशेज़, 1993
49 – द एशेज़, 1920/21
46 – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1960/61
46 – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1968/69

एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियाँ

19 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज़, 1957/58
19 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज़, 1967/68
19 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*

5 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन

एशेज 1993- 7221 (6 टेस्ट)
इंडिया बनाम इंग्लैंड- 7000 (5 टेस्ट)

एक टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज़्यादा रन बनाने वाले सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़

9 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*
8 – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975/76
8 – एशेज़, 1993

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- 14 (ओवल टेस्ट, 2000)
इंडिया बनाम इंग्लैंड- 12 (ओवल टेस्ट, 2025)

एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक

21 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़, 1955
21 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025**
20 – वेस्टइंडीज़ बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2003/04

5 मैचों की सीरीज में आखिरी मैच में पहली बार भारत ने दर्ज की जीत.

खेले- 14

हारे- 10

ड्रा- 3

जीते- 1

भारतीय कप्तान के रूप में इंग्लैंड में कई टेस्ट जीत

◎ 3: विराट कोहली (10)
◎ 2: कपिल देव (3)
◉ 2: शुभमन गिल (5)

Also Read: हार्दिक (कप्तान), गिल (उपकप्तान), अय्यर, सिराज, संजू….. एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का किया गया चयन

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!