IND vs ENG 5th Test Day 1 Stats: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज अंतिम चरण में पहुँच गयी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में दोनों टीमों ने 4-4 बदलाव किये है. इंग्लिश टीम को मैच शुरू होने के पहले ही बड़ा झटका लग गया था.
उनके कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले ही मैच से बाहर हो गए थे. इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवे मैच में बारिश ने खलल डाला था. जिसके बाद पहले दिन का मैच पूरा नहीं हो सका. उसके बाद भी पहले दिन कई सारे रिकॉर्ड बने थे. तो चलिए जानते हैं कि ओवल टेस्ट के पहले दिन कौन से रिकार्ड्स बने है.
लगातार 5 टॉस हारे शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) इस टेस्ट सीरीज़ में पाँचों टॉस हार चुके हैं. जबकि भारतीय टीम पिछले 15 मैचों में एक भी टॉस जीतने में सफल नहीं हुई है.
शुभमन गिल- 5 टॉस हार
रोहित शर्मा- 6 टॉस हार
सूर्यकुमार यादव- 4 टॉस हार
INDIA IN THE LAST 15 TOSS IN INTERNATIONAL CRICKET:
Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost. pic.twitter.com/WwE7vexn4p
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2025
5 मैचों में पहली बार ओली पोप ने जीता टॉस
यह पाँच टेस्ट मैचों में पहली बार भी है जब ओली पोप ने कप्तान के रूप में टॉस जीता है।
पहली बार पोप ने लिया सही डीआरएस
कप्तान के रूप में ओली पोप ने 14 रिव्यू लिए है और पहली बार उनका रिव्यू सही साबित हुए है. जायसवाल के खिलाफ लिया हुआ उनका डीआरएस सही साबित हुआ था.
रिव्यू लिए- 14
रिव्यू सही- 1
रिव्यू गलत- 12
रिव्यू अम्पायर्स कॉल्स- 1
एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन
733*-शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
732 – गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
655 – कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016/17
610 – कोहली बनाम श्रीलंका, 2017/18
593 – कोहली बनाम इंग्लैंड, 2018
एक साल में भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट शतक
◎ 5: विराट कोहली (2018)
◎ 5: विराट कोहली (2017)
◉ 4: शुभमन गिल (2025)
◎ 4: विराट कोहली (2016)
◎ 4: सचिन तेंदुलकर (1997)
दूसरी बार रन आउट हुए गिल
यह दूसरी बार है जब शुभमन गिल टेस्ट मैचों में रन आउट हुए हैं। पहली बार भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में ऐसा हुआ था।
एक टेस्ट सीरीज़ में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
3272* – भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025**
3270 – वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 1978/79
3230 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17
3140 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024
3119 – इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64
Also Read: साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए भारत के हर फॉर्मेट का कप्तान घोषित, 3 अलग-अलग खिलाड़ियों को जिम्मेदारी