इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच बुधवार, 02 जुलाई 2025 को दोपहर 03:30 बजे खेला जाएगा। इंग्लैंड(England) के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया वापसी की उम्मीद कर रही होगी लेकिन पहले से ही फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम एक बार फिर दमदार प्रदर्शन कर 2-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज जीतने की अपनी संभावना बढ़ाना चाहेगी।
भारत सीरीज में चल रही है पीछे
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है और वो सीरीज के बचे हुए मैच में कमबैक करना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए ये मैदान कुछ अच्छी यादें लेकर नहीं आता है बल्कि यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी ख़राब ह। टीम इंडिया एजबेस्टन में एक भी मैच नहीं जीती है। उन्होंने आज तक यहां पर 8 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 7 मुकाबले हारे है जबकि 1 मैच ड्रा हुआ था।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)जब पिछली बार इस मैदान पर भिड़े थे तब टीम इंडिया को यहाँ पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी भारतीय टीम काफी कमजोर दिख रही है क्योंकि टीम अभी ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है।
टीम इंडिया(Team India) के पास जसप्रीत बुमराह को छोड़कर ऐसे गेंदबाज नहीं है जो विकेट लेने की उम्मीद दे सकें और इस मैच में बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने की वजह से उन्हें आराम देने की ख़बरें आ रही है और ऐसा होता है तो टीम इंडिया का इस मैच में हारना लगभग तय है। इंग्लैंड की टीम और मजबूत हुई है क्योंकि उनकी टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हो रही है।
IND vs ENG Head to Head
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट क्रिकेट में 136 मैच हुए हैं। इन 136 मैचों में से इंग्लैंड ने 51 जीते हैं जबकि भारत ने 35 मैच जीते हैं।
IND vs ENG Dream11 Prediction
IND vs ENG Match Playing 11
भारत (IND) संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल,केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, रवीन्द्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी (शार्दुल ठाकुर की जगह लेने की संभावना), कुलदीप यादव (शामिल होने के प्रबल दावेदार), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह/आकाश दीप
इंग्लैंड (ENG) संभावित प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट,ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मार्क वुड, टॉम हार्टले, जोफ्रा आर्चर / ओली रॉबिन्सन (अगर आर्चर पूरी तरह से फिट पाए जाते हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है), जेम्स एंडरसन
भारत बनाम इंग्लैंड ड्रीम 11 प्रेडिक्शन – IND vs ENG Dream11 Prediction
विकेटकीपर – ऋषभ पंत
बल्लेबाज – जो रूट, बेन डकेट (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल
ऑलराउंडर – बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, जैकब बेथेल
गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, ओली रॉबिन्सन, जोफ्रा आर्चर
ये भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4..’, रणजी में कोहली ने मचाई तबाही, 7 के 7 गेंदबाजों को जमकर धोया, 75 की स्ट्राइक रेट से ठोका तिहरा शतक