IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय बाकी है लेकिन इसके पहले चोटों का सिलसिला है कि थामने का नाम ही नहीं ले रहा है। इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ये टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स (Leeds Test) के हेडिंग्ले में खेला जाना है, जिसके पहले टीम को लगातार चोट के रूप में झटके लगते जा रहे है। तो चलिए जानते हैं कि पहले मैच से पहले कौन खिलाड़ी चोटिल होकर लीड्स टेस्ट से बाहर हो गया है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग चोट के चलते हुए पहले टेस्ट से बाहर
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) है। जोश टंग को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले टेस्ट मैच में टीम में जगह दी गई थी लेकिन अब वो चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए है। जोश टंग को इंडिया ए के खिलाफ दो अनॉफिशल मैच के दौरान चोट लग गई थी। टंग को दूसरे मैच के तीसरे दिन चोट लगी थी जिसके चलते उन्होंने पूरे मैच में गेंदबाजी भी नहीं की थी और अब उनका यूं पहले मैच से बाहर होना इंग्लैंड की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम पहले ही चोटों की मार झेल रही है। टीम के मुख्य प्लेइंग इलेवन के लगभग सभी गेंदबाज चोटिल चल रहे है और वो इस सीरीज का मुख्यतया हिस्से में भाग नहीं ले पाएंगे।
डेब्यू के बाद से ही चोटों ने थाम दिया है करियर
टंग भी हाल ही में फिट होकर वापसी कर रहे थे लेकिन चोट ने उनका इंतजार बढ़ा दिया है। टंग ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2023 की एशेज (Ashes) के दौरान किया था जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था लेकिन उसके बाद से चोटों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है।
लगातार बढ़ रही है चोटिल चल रहे खिलाड़ियों की लिस्ट
इंग्लैंड की टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood), जोफ़रा आर्चर (Jofra Archer), गस एटकिंसन (Gus Atkinson), मैथ्यू पोट्स (Matthew Potts), ओली स्टोन (Olly Stone) पहले से ही चोटिल चल रहे है और अब इसमें जोश टंग का नाम भी जुड़ गया है। इनमें से लगभग कई गेंदबाज पूरी सीरीज के लिए ही टीम से बाहर है जबकि जोफरा आर्चर के तीसरे मैच से पहले फिट होने की संभावना जताई जा रही है और अगर ऐसा होता है तो ये इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छी खबर हो सकती है।
चोटिल चल रहे खिलाड़ी– मार्क वुड, गस एटकिंसन, जोफरा आर्चर, मैथ्यू पोट्स, ओली स्टोन।