England Tour: भारत में भले ही आईपीएल खेला रहा है, लेकिन फैंस को आईपीएल के रोमांच के बीच इंग्लैंड दौरे (England Tour) की टीम जानने के लिए उत्साहित है। टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।
उससे पहले भारत की ए टीम और इंग्लैंड लायंस की टीम को भी आपस में 2 अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भिड़ना है। जोकि 30 मई से खेला जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए इंडिया की अंडर- 19 टीम का भी आज ऐलान हो चुका है। तो आईए जानते हैं कैसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय सीनियर टीम-
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, 11 तगड़े गेंदबाजों को चयनकर्ताओं ने दिया मौका
England Tour के लिए 18 सदस्यीय Team India- A
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, आकाश दीप, तुषार देशपांडे, अंशुल कंबोज ,हर्ष दुबे, खलील अहमद।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत के U19 स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
The Junior Cricket Committee has picked India’s U19 for the upcoming tour of England, scheduled from June 24 to July 23, 2025. The tour comprises a 50-over warm-up match, a five-match Youth One-Day series, and two Multi-Day matches against England U19. pic.twitter.com/kPorY02HEj
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) May 22, 2025
England Tour पर भारतीय U-19 टीम का शेड्यूल
24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच
27 जून- पहला वनडे
30 जून- दूसरा वनडे
2 जुलाई- तीसरा वनडे
5 जुलाई- चौथा वनडे
7 जुलाई- पांचवा वनडे
12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच
जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
दरअसल भारत की सीनियर टीम को 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि अब से कुछ दिनों के अंदर ही बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बोर्ड टेस्ट फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश में जुटी हुई है। जैसे ही बोर्ड कप्तान का नाम फाइनल करेगी उसके बाद टीम का ऐलान हो जाएगा।
England Tour के लिए भारत की संभावित सीनियर टीम
अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही 17 साल का यंग खिलाड़ी बना कप्तान