England Test series: आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुरु होने वाला है। यह मैच बेहद रोमांचक और निर्णायक होने वाला है। इस मैच में किसी भी कीमत पर भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी होगी ताकि टीम इंंडिया सीरीज में बनी रहे। अगर टीम ऐसा करने में नाकाम होती है तो भारत के हाथ से यह सीरीज निकल जाएगी।
इस सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से पीछे चल रहा है। तो टीम इंडिया (Team INdia) को अपने एक धुरंधर खिलाड़ी की कमी खल रही है लेकिन कोच गौतम गंभीर उसके आगे झुकने को तैयार नहीं है। अगर टीम इंडिया को यह सीरीज जीतना है तो कोच को उस खिलाड़ी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में खेलना के लिए मनाना होगा।
England Test series में 2-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहसे बता दें कि आज से मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड (IN vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरु होने वाला है। जिसके लिए दोनो टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच भारतीय टीम (Team India) के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है और पहले ही टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में 2-1 से पिछड़ गई है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही मैनचेस्टर में यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी भी सूरत में आसान नहीं होगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत को खल रही इस खिलाड़ी की कमी
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहींं है। हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि गेंदबाजी के साथ ही तेज गति से रन भी बनाते हैं। जिस कारण भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कमी खल रही है। क्योंकि हार्दिक किसी भी स्थिती में विकेट निकालने में सक्षम हैं साथ ही निकले क्रम में वह तेज गति में भी रन बनाने सकते हैं। हार्दिक पिछले काफी लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नंबर 3 पर करुण, नंबर 6 पर जुरेल, तो इग्नोरिंग लिस्ट में कुलदीप, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित
Gautam Gambhir नहीं कर रहे है वापसी की कोशिश
बता दें हार्दिक पांड्या लंबे वक्त से टेस्ट फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस को देखते हुए टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बनाई थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं तो अगर कोच गौतम गंभीर उनसे इस बारे में बात करते या उन्हें टेस्ट सीरीज खेलने के लिए राजी करते तो शायद टेस्ट टीम और अच्छी स्थिती में होती। बताते चलें कि हार्दिक पांड्या आखिरी बार साल 2018 में खेला था।
हार्दिक का टेस्ट करियर
अगर हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात की जाए हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं और 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।
यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल के खास ने इंग्लैंड की टीम से किया डेब्यू, टीम इंडिया के लिए सालों पहले किया था पदार्पण