इन दिनों इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल नहीं होती है तो फिर भारतीय टीम यह सीरीज हार जाएगी। अगर भारतीय टीम मुकाबले को जीत जाती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी।
इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के बीच यह खबर आई है कि, दोनों ही टीमों के बीच टी20आई और ओडीआई सीरीज को आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड की धरती में अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी। इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) ओडीआई और टी20आई सीरीज के साथ ही पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।
England Board के द्वारा ओडीआई और टी20आई सीरीज के लिए शेड्यूल किया गया जारी

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) ओडीआई-टी20आई सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये सीरीज साल 2026 के समर सीजन में खेली जाएगी। साल 2026 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है।
India Tour of England 2026
T20I Series
1 July: 1st IT20 – Riverside, Durham
4 July: 2nd IT20 – Old Trafford, Manchester
7 July: 3rd IT20 – Trent Bridge, Nottingham
9 July: 4th IT20 – Seat Unique, Bristol
11 July: 5th IT20 – Utilita Bowl, Southampton pic.twitter.com/0QoFdiVPMw— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 24, 2025
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, ओडीआई सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20आई और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया है और ये सिर्फ ओडीआई में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
India Tour of England 2026
ODI Series
14 July: 1st ODI – Edgbaston, Birmingham
16 July: 2nd ODI – Sophia Gardens, Cardiff
19 July: 3rd ODI – Lord’s, London pic.twitter.com/4wdjYJE8Dh— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 24, 2025
England-India की सीमित ओवरों की शृंखला के लिए शेड्यूल
टी20आई सीरीज के लिए शेड्यूल
- बुधवार 1 जुलाई: पहला विटैलिटी आईटी20 – बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम, शाम 6:30 बजे
- शनिवार 4 जुलाई: दूसरा विटैलिटी आईटी20 – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर, दोपहर 2:30 बजे
- मंगलवार 7 जुलाई: तीसरा विटैलिटी आईटी20 – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम, शाम 6:30 बजे
- गुरुवार 9 जुलाई: चौथा विटैलिटी आईटी20 – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे
- शनिवार 11 जुलाई: पाँचवाँ विटैलिटी आईटी20 – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन, शाम 6:30 बजे
ओडीआई सीरीज का शेड्यूल
- मंगलवार 14 जुलाई: पहला मेट्रो बैंक वनडे – एजबेस्टन, बर्मिंघम, दोपहर 1 बजे
- गुरुवार 16 जुलाई: दूसरा मेट्रो बैंक वनडे – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़, दोपहर 1 बजे
- रविवार 19 जुलाई: तीसरा मेट्रो बैंक वनडे – लॉर्ड्स, लंदन, सुबह 11 बजे
पाकिस्तान लेगा 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा
इंग्लैंड की सरजमीं पर पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम को 3 मैचों में हिस्सा लेना है और यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट के द्वारा सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जाएगा।
England का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल
- बुधवार 19 अगस्त: पहला रोथसे टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स, सुबह 11 बजे
- गुरुवार 27 अगस्त: दूसरा रोथसे टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन, सुबह 11 बजे
- बुधवार 9 सितंबर: तीसरा रोथसे टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम, सुबह 11 बजे
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, राजस्थान रॉयल्स से खेले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह
[ays_poll id=’3′