Posted inIndia vs England

27 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा भारत, दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का भी ऐलान

England

England : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे को लेकर टीम का ऐलान भी कर दिया है. इस दौरे पर टीम को पांच एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. इस पांच एक दिवसीय मुकाबले के लिए टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस दौरे की कमान भी एक युवा खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है.

आइए आपको बताते हैं कि आखिर 27 जून से होने वाले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया में किसे मिली हैं जगह. और कौन होगा इस टीम का कप्तान. इसके साथ ही जानेंगे कि आखिर कब और कहां होने वाला है ये मुकाबला.

टीम इंडिया करेगी इंग्लैंड दौरा

टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. एक ओर जहां सीनियर टीम पांच टेस्ट मुकाबलों के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली हैं वहीं इंडिया अंडर 19 की टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. इस दौरे के लिए टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया अंडर 19 कुल 5 एकदिवसीय मुकाबले तो 2 टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है. आइए जानते हैं इस दौरे की कमान किसे सौंपी गई है.

इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

अगर टीम के कमान की बात करे तो इस टीम की कमान चेन्नई में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले और मुंबई की ओर से क्रिकेट खेलने वाले आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया अंडर 19 का नेतृत्व आयुष म्हात्रे करने वाले हैं. इसके साथ ही इस टीम में आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है. वैभव भी इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: एक नहीं 4 भारतीय टीमें एक साथ कर रही इंग्लैंड का दौरा, देखें चारों स्क्वाड, मैचों की तारीख और टाइमिंग  

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

कब और कहां होगा मैच

दिनांक (से) दिनांक (तक) मैच कार्यक्रम का स्थान
1 मंगल 24-जून 50 ओवर का वार्म-अप लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय
2 शुक्र 27-जून पहला एक दिवसीय होव
3 सोमवार 30-जून दूसरा वनडे नॉर्थम्प्टन
4 बुध 02-जुलाई तीसरा वनडे नॉर्थम्प्टन
5 शनि 05-जुलाई चौथा वनडे वॉर्सेस्टर
6 सोमवार 07-जुलाई 5वां वनडे वॉर्सेस्टर
7 शनि 12-जुलाई मंगल 15-जुलाई पहला मल्टी डे बेकेनहैम
8 रवि 20-जुलाई बुध 23-जुलाई दूसरा बहु दिवस चेम्सफोर्ड

ये भी पढ़ें: कोठी नहीं, मामूली से घर में रहते हैं वैभव सूर्यवंशी, करोड़ों लेने के बावजूद जी रहे हैं गरीबों वाली ज़िंदगी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!