Posted inIndia vs England

रोहित की राह पर निकले विराट कोहली, इस दिन करेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा ने साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और साल 2019 के बाद से ये सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें 2022 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंपी थी और साल 2025 ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक ये कप्तान थे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबरों से समर्थक उबरे ही थे कि अब खबरें आई हैं कि विराट कोहली भी संन्यास लेने जा रहे हैं। इस खबर को सुनकर सभी भारतीय खेल प्रेमियों में मायूसी देखी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने करीब डेढ़ दशक तक भारतीय बल्लेबाजी का भार अपने कंधे पर ढोया है।

Rohit Sharma के बाद विराट करने जा रहे हैं संन्यास का ऐलान!

Virat Kohli follows Rohit Sharma's footsteps, will announce retirement from Test cricket on this day
Virat Kohli follows Rohit Sharma’s footsteps, will announce retirement from Test cricket on this day

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के हवाले से यह खबर आई है कि, अब ये भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इंग्लैड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। विराट कोहली के संन्यास की खबरों को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

कहा जा रहा है कि, विराट कोहली ने भारतीय चयनकर्ताओं को अपने संन्यास की बात बताई तो चयनकर्ताओं ने इन्हें फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि विराट कोहली ने टी20आई क्रिकेट से 2024 में संन्यास का ऐलान कर दिया है और टेस्ट के बाद ये सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं, IPL में फेल… फिर भी गंभीर इंग्लैंड दौरे पर लेकर जा रहे हैं ये महाफ्लॉप खिलाड़ी

इस वजह से कोहली कर रहे हैं संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में यह कहा जा रहा है कि, टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 सालों से ये लगातार फैल हो रहे हैं। इसी वजह से इन्हें अब काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से अब संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि घरेलू और विदेशी दोनों ही पिचों में ये प्रदर्शन करने में फैल हुए हैं। विराट कोहली का औसत आज से पहले टेस्ट क्रिकेट में करीब 58 का था लेकिन अब ये सिमट कर 46.85 का रह गया है।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन ओवरऑल बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 123 टेस्ट मैचों की 230 पारियों में 46.85 की औसत से कुल 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 30 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी भी की है और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन असाधारण था।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए जायेगी कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया, प्रभसिमरन-प्रियांश जैसे युवाओं का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!