Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे होने वाले T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, RCB-DC के स्टार्स प्लेयर्स को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी

RCB
इंग्लैंड दौरे पर होने वाली आगामी T20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 मई, 2025 को इस दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी। इस दौरे पर भारत 5 T20I और 3 वनडे मैच खेलेगा, जिसकी शुरुआत 28 जून, 2025 से होगी।
हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान होंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, RCB की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शेफाली वर्मा को भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है। दोनों ही खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। WPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर खिताब जीता था, जिसमें दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

खराब फॉर्म की वजह से तल रही थीं बाहर

RCB

शेफाली खराब फॉर्म के कारण अक्टूबर 2024 से भारतीय टीम से बाहर थीं। पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिली जिसकी घोषणा भी बृहस्पतिवार को ही की गई।
वह डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में नैट-साइवर ब्रंट, एलिस पेरी और हेली मैथ्यूज के बाद चौथे स्थान पर रही थीं और भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। वापसी करने वाली एक अन्य खिलाड़ी विकेटकीपर यास्तिका भाटिया हैं जो महिला बिग बैश लीग के दौरान कलाई की चोट के कारण पिछले नवंबर से बाहर थीं। वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं।
यास्तिका के अलावा दोनों टीमों में अन्य विकेटकीपर ऋचा घोष हैं। भारत ने जहां 15 सदस्यीय टी20 टीम की घोषणा की है, वहीं वनडे टीम में 16 खिलाड़ी हैं और दोनों टीमों की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी तथा उप कप्तान स्मृति मंधाना होंगी। हाल में श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला में महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाकर इतिहास रचने वाली युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को 50 ओवर की टीम में शामिल किया गया है।
प्रतिका ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने नौ पारियों में 500 वनडे रन बनाए थे जबकि भारतीय खिलाड़ी ने आठ मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड का दौरा पांच टी20 मैच के साथ शुरू होगा और उसके बाद 15 जुलाई से साउथम्प्टन, लंदन और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

भारत की टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

भारत (सीनियर महिला) के 2025 इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय : 28 जून
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय : 1 जुलाई
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय : 4 जुलाई
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 9 जुलाई
पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय: 12 जुलाई
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!