Jasprit Bumrah: 2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अपनी पकड़ बनाने का प्रयास करेगी। इस कारण कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले मैच से इतर बाकी के मैच के लिए अलग रणनीति बना रहे हैं।
वहीं अब तीसरे, चौथे और पांचवे मैच के लिए टीम इंडिया सामने आ चुकी है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी फिर से वापसी हो गई है।
अंतिम 3 टेस्ट के लिए टीम हुई घोषित
भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे है, जहां पर दोनो टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम को पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद अब दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है। जिसके लिए टीम का चयन हो चुका है। अब सीरीज के अंतिम तीन मैच के लिए भी टीम सामने आ रही है। जिसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। इतना ही उन मैचों के लिए भारत के 18 सदस्यीय टीम सामने आ रहे हैं।
Jasprit Bumrah की हुई वापसी
रिपोर्ट है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया है। इसके साथ ही अब रिपोर्ट आ रही है कि वह अंतिम 3 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिसनमें वह खेलते दिख सकते हैं।
दरअसल बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई उन्हें दूसरे टेस्ट आराम देगी। पहले मैच के समापन के बाद कोच गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह केवल 3 मैच के लिए ही उपलब्ध हैं और अब जब रिपोर्ट है कि वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं तो इससे यह साफ है कि वह अंतिम मैच के ही किन्हीं 2 मैच में खेलते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: जडेजा-अश्विन की छुट्टी! शंकर-हुड्डा-त्रिपाठी भी बाहर, IPL 2026 से पहले CSK के ये 8 बड़े खिलाड़ी रिलीज
वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण नहीं करेंगे दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत
भारतीय गेंदबाजी की बैक बोन कहे जाने वाले खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। दरअसल इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। उस बैक इंजरी से उबरे में उन्हें उन्हें काफी सयम लगा था।
इसके साथ ही डॉक्टर्स ने बीसीसीआई को यह चेतावनी दी थी कि अगर बुमराह को यह इंजरी एक बार और होती है तो यह उनके करियर का अंत माना जा सकता है। इस कारण अब बीसीसीआई मैनेजमेंट उनकी फिटनेस के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। बता दें जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी मं 5 विकेट चटकाए थे।
अंतिम 3 मैच के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: 1 या 2 नहीं, अचानक इन 4 खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने का किया फैसला, अब विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट